Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…

    राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर पुलिस रविवार को हथियार-कारतूस संग दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। जबकि, एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। पकड़ा गया दोनों बदमाश अतंरजिला गिरोह का शातिर है। जो लूट व चोरी की घटना करता है। बदमाशों के पास से दो कट्‌टा, 8 कारतूस, 3 मोबाइल, एक बाइक, रॉड, छेनी समेत अन्य चोरी में इस्तेमाल उपकरण बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जो चोरी-लूट को अंजाम देता है।

    न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…

    डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों काे पकड़ा गया। जबकि, एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से हथियार-कारतूस व चोरी में इस्तेमाल होने वाला औजार बरामद हुआ। 12 की रात बदमाश सिलाव स्थित अमेजन के गोदाम में चोरी करने गया था। जहां पुलिस को देख सभी फरार हो गया। फिर से बदमाश घटना को अंजाम देने जा रहा था। सरगना गौतम पर राजगीर में पूर्व से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। फरार की तलाश में पुलिस जुटी है।

  • अब बिना Train टिकट के SL में करें सफर – TTE और प्रशासन कोई नहीं रोकेगा आपको..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे के ऐसे कई नियम हैं जो लोगों को पता ही नहीं होते हैं, ऐसे ही एक नियम के बारे में हम यहां आज चर्चा कर रहे हैं. इस नियम के अनुसार आप रेलवे के स्‍लीपर कोच या एसी कोच में बड़े आराम से यात्रा कर सकते हैं. सिर्फ आपके पास कोई भी सरकारी आइडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए यानी कि आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी. हालांकि यह नियम बहुत पुराना है, लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता तक नहीं होता है. टीसी आपसे इस स्थिति में किसी भी तरह का कोई भी जुर्माना नहीं वसूल सकेगा, .

    बस टीसी को दिखा दें ये SMS

    बस टीसी को दिखा दें ये SMS : आपके मोबाइल नम्बर पर सीट और बर्थ नंबर का मैसेज है और टिकट कंफर्म है तो फिर रेलवे इसे वैलिड टिकट मानता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी होती है जैसे एसएमएस (SMS) उन्हीं यात्रियों के मामले में वैध रहता है, जिन्होंने आईआरसीटीसी (IRCTC) या ऑनलाइन टिकट को बुक कराया हो. जिन लोगों ने काउंटर से टिकट खरीदा है, उन्‍हें यह सुविधा नहीं मिलती है.

    काउंटर टिकट ( Counter Ticket ) वाले फिर क्‍या करें?

    काउंटर टिकट ( Counter Ticket ) वाले फिर क्‍या करें? अगर आपने काउंटर से टिकट खरीदा है और आपके पास टिकट नहीं है, तो यात्री को कुछ शर्त पूरी करने पर यात्रा करने की अनुमति दे दी जाती है. उस शख्‍स को टीसी के सामने ये बात साबित करनी होगी कि वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट को खरीदा है. हालांकि, उसके बाद भी उस यात्री की समस्‍या खत्‍म नहीं होती है. उसे टिकट का दाम और जुर्माना भी देना पड़ता है. इसके अलावा यह बात भी जान लीजिए कि यदि टिकट एयर कंडीशन वाले क्लास का है तो GST अलग से वसूला जाएगा.

    E-टिकट ( E-Ticket ) कब से हुआ लागू?

    E-टिकट ( E-Ticket ) कब से हुआ लागू? आज के समय में E-टिकट (e-ticket) से भी काम चल जाता है, लेकिन किसी जमाने में ऑनलाइन टिकट खरीदने पर भी प्रिंट आउट की मांग कर दी जाती थी यानी जिस यात्री के पास प्रिंट आउट नहीं होता था. उसे बेटिकट माना जाता था और उस पर फिर चालानी कार्रवाई भी होती थी. साल 2012 में रेल मंत्री ममता बनर्जी के समय E-टिकट वालों के लिए टिकट का प्रिंट आउट ऑप्‍शनल कर दिया यानी अगर आपके पास प्रिंट आउट नहीं भी है तो भी आपको कोई दिक्‍कत नहीं आने वाली है.

    [rule_21]

  • गायब ट्रैक्टर को फलका पुलिस ने किया बरामद

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़। 

    फलका: कटिहार ट्रैक्टर शोरूम से प्रचार- प्रसार के लिए निकले ट्रैक्टर का धोखे दारी कर गायब किए गए ट्रैक्टर को फलका पुलिस ने चकला गांव से बरामद कर लिया। शोरूम के मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि आईसर ट्रेक्टर शिव शक्ति ऑटोमोबाइल्स कटिहार टीम के साथ 13 अगस्त 2019 को आईसर ट्रेक्टर 380 डेमो के लिए फलका थाना अंतर्गत गया हुआ था। डेमो शो के क्रम में रंजीत झा ग्राम चकला मदरसा मौहजान छौहार थाना फलका जिला कटिहार आए और बातचीत करने के बाद उक्त ट्रैक्टर को ट्रायल करने के लिए ले गए।

     लगभग 1 किलोमीटर दूर जाने के बाद मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट कर भगा दिया। पुनः हम लोग संपर्क किए तो रंजीत झा द्वारा ट्रैक्टर खरीदने की बात की। जिसका कीमत 736800(सात लाख छत्तीस हजार आठ सौ रपये) हुआ। उसके बाद जब भी मेरे टीम  इनके पास पहुंचे तो टालमटोल किया जाता रहा। बताया कि वे मामले में पूर्व मे फलका थाना में आवेदन देकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी को कर ट्रैक्टर गबन करने को लेकर मामला दर्ज कराया था। 

    मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गवन किए गए ट्रैक्टर अभी रंजीत झा के दरवाजे पर लगा हुआ है। सूचना मिलते ही सदल बल के साथ वहां पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है, थाना अध्यक्ष के द्वारा ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर को जानकारी दे दी गई। जानकारी पाते ही ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर भी थाना पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर की शिनाख्त की।

  • भंसिया चौक बना नसीली कफ सिरप का अड्डा

     

    अररिया/हयात दानिश

    जोकीहाट प्रखंड़ में दिन-ब-दिन नशीली कफ का सिरप का धंधा बढ़ता ही जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भन्सिया चौक के निकट सरकारी विद्यालय के पीछे प्रधानमंत्री सड़क के किनारे नशीली कफ सिरप का खाली बोतलों का ढेर लगा हुआ है

    इस तस्वीर में आप देख रहे होंगे कि आपको बहुत सारे नशीली कब सिरप की खाली बोतले नजर आ रहे होंगे। वहीं यहाँ के जनप्रतिनिधि सब जानते हुए भी आँखे मूंदे बैठे है। जबकि भनसिया चौक मे खुलेआम नशीली कफ सिरप का धंधा चल रहा है और यहां के नस्ल को भी बर्बाद किया जा रहा है

    वहीं प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा कई पंचायतों में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। मगर भन्सिया चौक पर इस तरह की कार्यवाई नदारद है।

  • BSNL यूजर्स की बल्ले बल्ले! महज 397 रुपये में 200 दिन तक चलेगा मोबाइल, जानें –


    डेस्क : अपने किफायती प्लांस के लिए BSNL आज भी उपभोक्ताओं की पसंद बना हुआ है। पर जिन यूजर्स को तेज नेट किंस्पीड चाहिए उनकी पसंद बीएसएनएल नहीं है। तो अगर आपके लिए भी स्पीड कुछ खास मायने नहीं रखता तो आप BSNL के प्रीपेड प्लान की ओर रुख कर सकते हैं।

    इनमें आपको कम दामों में ज्यादा सुविधा मिलेगी। इसकी तुलना में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इसी बजट में कम फायदे प्रदान करती है, लेकिन इंटरनेट स्पीड ज्यादा अच्छी देती है। तो चलिए बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान के बारे में आपको बताएं और देखें की इस बजट में आपको बाकी प्राइवेट कंपनियां क्या सुविधाएं देती हैं।

    BSNL का 397 रुपये वाला प्लान

    BSNL का 397 रुपये वाला प्लान
    BSNL के 397 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 2GB डाटा मिलेगा। वहीं, इसकी वैलिडिटी 200 दिनों की होती है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही मुंबई और दिल्ली में अनलिमिटेड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो जाती है। अन्य फायदों में Lokdhun कंटेंट और PRBT का एक्सेस मिलेगा जो करीब 60 दिनों तक चलता है। इस प्लान में फ्रीबीज सिर्फ 60 दिनों के लिए ही हैं।

    Airtel का 399 रुपये वाला प्लान

    Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
    Airtel अपने 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2.5GB डाटा दिया जाता है। इसमें आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगा। प्रतिदिन 100 एमएमएस के साथ आपको अन्य कई फायदे मिलेंगे। प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile, Apollo 24|7 Circle, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री Hellotunes और Wynk Music फ्री मिलेगा।

    Jio का 395 रुपये वाला प्लान

    Jio का 395 रुपये वाला प्लान
    Jio के 395 रुपये वाले प्लान में आपको 6GB डाटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। 84 दिनों की वैद्यता वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान Jio Apps का मुफ्त एक्सेस मिलता है।

    [rule_21]

  • कोढा विधायक ने अग्नि पीड़ित परिवार को पहुंचाया राहत सामग्री

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड अंतर्गत विगत दिनों पूर्व बहरखाल पंचायत के रमैली गांव के वार्ड संख्या 11 में कई घरों में आग लगने से व्यापक क्षति पहुंची थी जिसकी सूचना कोढा विधायक कविता पासवान को मिली सूचना मिलते ही कोढा विधायक ने पीड़ित परिवारों से मिलकर इस दुख की बेला में उनको साड़ी, कंबल,  व अन्य खाद्य सामग्री के साथ रोजाना दिनचर्या में उपयोग होने वाली सामग्री राहत के तौर पर मुहैया कराई

    एवं सभी पिडित परिवार को विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हमारी तरफ से हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा जहां भी हमारी जरूरत हो आप लोगों के सेवा के लिए हमेशा मैं तत्पर रहूंगी वही इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी रमन झा वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाथ पांडे व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • मंडल अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी के सहयोग से तीन दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम हुआ संपन्न

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    रविवार को कोढा नगर पंचायत अंतर्गत महर्षि मेंही दास सत्संग भवन के प्रांगण में तीन दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम संपन्न हो गया। तीन दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम के समापन के मौके पर रविवार को आयोजक कमेटी के द्वारा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भंडारा आयोजन को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी ने  मुख्य भूमिका निभाई ।

    जिसके अंतर्गत सैकड़ों सत्संग प्रेमी इस भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए । सत्संग भवन कमेटी अध्यक्ष रमेश कुमार पोद्दार के द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के समापन को लेकर रविवार को कमेटी के सौजन्य से भंडारा का आयोजन किया गया। 

    वही मौके पर प्रवचन कर्ता मास्टर साहब, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष  डोमन चौधरी, भाजपा नेता रामनाथ पांडे, अमन  चौधरी, मनोज ठाकुर, नवल किशोर साह, , अरविंद साह, अर्जुन साह, दिलीप कुमार, बद्री साह, शिव शंकर साह, प्रदीप दास,अशोक साह, विश्वनाथ साह आदि मौजूद थे।

  • 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आलोक भगत पर नहीं हुआ एफआईआर,विभाग संदेह के घेरे में

    रुपौली/विकास कुमार झा

    पूर्णियाँ: कृषि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा खाद माफिया आलोक भगत के ऊपर चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ, वही दूसरे दिन आलोक भगत पूरे परिवार के साथ प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते देखा गया, जिससे प्रखंण्ड कॄषि पदाधिकारी का चरित्र संदेह के घेरे में आ गया है।

     जबकि रुपौली प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने सिटी हलचल न्यूज़ को एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी। इसको लेकर अकबरपुर थाने को प्रतिलिपि भी प्रेषित किया था। मामला दर्ज नहीं होने से लोगों को लगने लगा है कहीं यह मामला भी भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़ जाएं, जबकि खाद माफिया आलोक भगत के बारे में बताया जाता है यह अन्तर जिला खाद माफिया है, वही जब मामला दर्ज नहीं होने का सवाल रुपौली प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद से पूछें तो उनका कहना हुआ आज़ पांच बजे तक का समय जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर दिया गया था क्योंकि आलोक भगत के पास विभाग के तरफ़ से उर्वरक एवं बीज बैचने का वैध लाइसेंस प्राप्त था,

     वही उनके द्वारा बताया गया सोमवार को खाद माफिया आलोक भगत पर मामला अकबरपुर ओपी में दर्ज करवाया जाएगा। किया था मामला खाद माफिया आलोक भगत के घर के गोदाम सहित बासा से अवैध उर्वरक सहित बीज एवं किटनाशक मिला था,जिसमें उर्वरक माफिया आलोक भगत के बासा सहित घर से नागार्जुना का नीम कोटेड यूरिया 39 बोड़ी इफको डीएपी 3 बोरी, आईपीएल एमओपी 43 बोड़ी, मक्के का बीज 96 पैकेट श्रीकर का 40 पैकेट पायोनियर का बीज जप्त किया गया है।सभी उर्वरक एवं बीज की जप्ती सूची बनाकर पास के अधिकृत उर्वरक विक्रेता आर्यन खाद्य बीज भंडार भिखना को सौंप‌ दिया गया है।

  • मोटरसाइकिल लूट का किया विरोध तो मार दी गोली

    रुपौली।विकास कुमार झा

    अब रुपौली प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों ने फन उठाना फिर से शुरू कर दिया है, ताजा मामला टीकापट्टी थाना क्षेत्र का हैं जहां दिन-दहाड़े रुपौली टीकापट्टी थाना सीमावर्ती क्षेत्र के कांप घाट के बहियार में अकबरपुर ओपी क्षेत्र के नकटापार निवासी जेसीबी ड्राइवर जवाहर मिस्त्री को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने रोकर मोटरसाइकिल छीने के दौरान गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास काम कर रहे मजदुर दौड़े तब तक अपराधी मोटरसाइकिल लेकर हथियार लहराते टीकापट्टी थाना सीमा क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में भाग गए।

     जिसके बाद मौजूद खेत में काम करने वाले मजदूर के द्वारा रूपौली रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा जवाहर मिस्त्री का गोली निकाल दिया गया, एवं प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं अस्पताल पहुंचकर रुपौली थाना के प्रशिक्षु दरोगा भारती सागर ने घायल जवाहर मिस्त्री का बयान दर्ज किया। मामलेे को लेकर बताया जा रहा है,घायल जवाहर मंडल अपने घर से काम करने के लिए बैरिया जा रहा था,इसी क्रम में जवाहर मंडल को रोककर अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल छीनें जाने लगा, वही घायल जवाहर मिस्त्री के द्वारा अपराधियों का मोटरसाइकिल छीनें का विरोध किए जाने लगा,

     जिसके बाद अपराधियों ने बाइक सवार जवाहर मिस्त्री को गोली मार दिया, गोली मारने के बाद अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट कर टीकापट्टी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में फरार हो गया। वही पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के बदले सीमा विवाद में लगभग चार घंटे तक उलझी रही, टीकापट्टी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार के द्वारा कहा जा रहा था यह मेरे सीमा क्षेत्र में नहीं है वहीं रुपौली थाना के प्रशिक्षु दरोगा भारती सागर के द्वारा भी यही कहा जा रहा था मेरे सीमा में नहीं है, जिसके बाद दोनों में थाने की पुलिस इसी में उलझे रहीं, तब तक अपराधियों को भागने का भरपूर समय मिल गया। रुपौली सीओ राजेश कुमार के द्वारा अमीन को भेजा गया। जिसके बाद अमीन टीकापट्टी थाना क्षेत्र में घटना स्थल को बताया। ऐसा बहुत बार देखा गया है, जब पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहती है ,और तब तक अपराधी काफी दूर निकल गई हुई रहती है।

     छः महिने के अंदर दो बार सीमा विवाद में उलझी है ,रुपौली थाने की पुलिस मोहनपुर ओपी पुलिस के बीच सीमा विवाद के कारण दो घंटे तक शव कोसी में ही रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त जगह को मोहनपुर ओपी क्षेत्र में बताया गया। वही अब लोगों में एक बात जोड़ों पर चर्चा में है टीकापट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल छीनकर गोली चलाना पुलिस के लिए खुली चुनौती हैं। वही टीकापट्टी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा अपराधियों की धरपकड़ के लिए मामले की छानबीन तेज कर दी गई है।

  • सिर्फ 2 लाख रुपये देकर अपने घर ले आएं Hyundai Creta, Tata Nexon से होगी बेस्ट..


    डेस्क : कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hundai Creata का दबदबा है. Hundai Creata 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (x शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों ही इंजन ऑप्शन में आती है.

    इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ही ट्रांसमिशन भी उपलब्ध (वेरिएंट के आधार पर) कराए गए हैं. चलिए आपको इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले S और EX वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं. इसमें हम आपको डाउनपेमेंट, लोन, ब्याज दर और EMI की जानकारी देंगे.

    Hyundai Creta S Manual Petrol engine :

    Hyundai Creta S Manual Petrol engine : Hyundai Creta S Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी On Road कीमत करीब 14,64,072 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी का फाइनैंस करवाते हैं, तो फिर आपको 12,64,072 रुपये का लोन लेना होगा. अब अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 26,240 रुपये EMI बनेगी. इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 3.10 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान भी करेंगे.

    Hyundai Creta EX Manual Petrol Engine :

    Hyundai Creta EX Manual Petrol Engine : वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ON Road कीमत करीब 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप Creata EX वेरिएंट के लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो आपको कुल 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप यह लोग 9 फीसदी की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,319 रुपये की EMI बनेगी. इस स्थिति में Creata EX पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लोन पर आपको करीब 2.76 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा.

    [rule_21]