Author: Biharadmin

  • धमदाहा में बायो गैस प्लांट का हुआ भूमि पूजन

    धमदाहा/विष्णुकांत

    पूर्णियाँ: रविवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत में स्टेट हाईवे पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कंप्रेसर बायो गैस परिवहन ईधन षड्यंत्र भुमि पुजन कार्य किया गया।भुमि पुजन कार्य समाजसेवी त्रिदेव ईट भट्टा संचालक दिलीप कुमार ठाकुर एवं मुखिय उषा देवी संयंत्र केंद्र के मैनेजमेंट शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से  किया । शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रमप्रेशर बायो गैस परिवहन ईधन संयंत्र का स्थापना सतत योजना के तहत बिशनपुर में भुमि पुजन कार्य किया गया है

    कंप्रेसर बायो गैस परिवहन ईधन षड्यंत्र केंद्र का निर्माण 15 करोड़ की लागत से 6 माह में  पूरा किया जाएगा। सरकार द्वारा 40% अनुदान देगी इससे प्लांट कंपनी निर्माता के द्वारा विकास में सहयोग मिलेगा उन्होंने बताया कि  फॉनेस्क इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप के वैज्ञानिक डॉक्टर ज्योति प्रकाश एवं शैलेंद्र सिंह के सहयोग से इसकी आधारशिला रखी गई इसके स्थापना से क्षेत्र में विकास होगा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही क्षेत्र के लोगों को बायो गैस परिवहन का भी लाभ मिलेगा। प्लांट निर्माण कंपनी के डायरेक्टर दिलीप कुमार ठाकुर ने

    बताया कि प्रधानमंत्री सतत योजना के तहत कंप्रेसर बायो गैस संयंत्र का रविवार को भूमि पूजन कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 करोड़ की लागत से बायोगैस प्लांट का निर्माण 6 मार्च माह में पूर्ण किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा प्लांट निर्माण कार्य पुर्ण होने पर अनुदान दी जाएगी जहां इस प्लांट के में कसम से पूरे बिशनपुर एवं धमधा क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं पंचायत के मुखिया उषा देवी अमर मंडल उदय कांत ठाकुर टुनटुन झा ने इस कार्य के लिए प्लांट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ठाकुर को धन्यवाद एवं आगे बढ़ने की शुभकामना दिया ।

  • मीरगंज को स्मैक मुक्त करना नए थानाध्यक्ष के लिए हो सकता है चुनौतीपूर्ण

    पूर्णियाँ/रौशन राही

     बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी के बाद शराब की होमडिलीवरी पर प्रशासन के द्वारा भले नकेल कस दिया गया हो । परन्तु विगत वर्षों से स्मैक से मीरगंज थाना क्षेत्र के दर्जनो जगहों पर स्मेक के करोबारी फल फूल रहे हैं । जिसपर शिकंजा कसना काफी चुनौतीपुर्न साबित होगा। स्मैक के लत में अधिकांश युवा दिन-रात चोरी डकैती में संलिप्त रहते हैं। विगत महीने में मीरगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर चोरी व बाइक छीनने गोली चलने का मामला मीरगंज थाना में दर्ज हो चुका है

    नशे के आदि युवा नशा के लिए अपराध की चरम सीमा को पार करने पर उतारू होते हैं इस बात की पुष्टि विगत दिनों पुर्णिया एसपी आमिर जावेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी मीडिया को कहा। हालांकि वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष या अन्य पुलिसकर्मी का तबादला तो कर दिया जाता है । परन्तु थाना के अंदर जो प्राइवेट कर्मी मौजूद होते हैं कहीं न कहीं उसके द्वारा इन नशेड़ियों का संगठन फलता फूलता रहता है। ये प्राइवेट कर्मी वाहन चालक के रूप में थाना का गाड़ी चलाते हैं जिसे गश्ती के दरम्यान हर तरह की गतिविधियों का पता रहता है। जो फोन के माध्यम, मैसेज के माध्यम से इन धंधेबाजों को अलर्ट कर देते हैं 

    जिससे धंधेबाज आसानी से नशीली पदार्ध का जहर युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में सफल होते रहे हैं। स्मैक के धंधेबाज स्मैक की होमडीलीवरी स्कूली छात्रों को प्रलोभन देकर करते हैं। डिलीवरी छात्र धीरे-धीरे स्माइक मेन बन जाता है। जिससे आमजनों को काफी परेशानी होती है। इन तमाम तथ्यों पर स्थानीयों बुद्धिजीवियों का मानना है की नशे की इस महाजाल को खत्म करना मीरगंज के नए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के लिए चुनोतिपूर्ण रहेगा ।

  • कबीर मठ के द्वारा दो दिवसीय सत्संग का आयोजन

     

    अमौर/सनोज कुमार

    पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत अंतर्गत केरिया गांव के कबीर मठ के द्वारा दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान वैशाली जिला से आए बाबा रमाशंकर साहेब ने सत्संग के दौरान कबीर मत के  आत्मा ज्ञान के बारे मे चर्चा करते हुए बताया कि बिना ज्ञान के अभाव के कारण मानव का कल्याण संभव नहीं है। ज्ञान के अभाव मे मानव आज अवरण, झूठ ,स्वर्ण, निच, गोरा काला, धनी निर्धन, हिंदू मुसलमान आज्ञनता के कारण भेद भाव  करते हैं 

    ज्ञान के अभाव से ग्रसित लोग आज भौतिक सुख के ओर भाग रहे हैं। जवकि कबीर दास जी ने सभी मानव को एक माना है।कोई भेद भाव नहीं माना है।मानव को ज्ञान होने के बाद  समझ में आता है। हर घट  में परमात्मा की वास है ।जो मानव सतसंग मे गूरू द्वारा ज्ञान प्राप्त करता है । मानव हीन भावना से ऊपर उठ जाता है और सारे विकार दूर हो जाते हैं तब सर्वत परमात्मा ही परमात्मा लोगों को दिखाई पड़ता है

    आत्म ज्ञान के अभाव के कारण आज मनुष्य भटक कर चोरी ,बेमानी, मिलावट खोरी, हत्या, बलात्कार जैसे जधन अपराध करते हैं। इसलिए मानव को सबसे श्रेष्ठ आत्मज्ञान होना होना बहुत जरूरी है। सतसंग को सफल बनाने मे सभी ग्रामीणों का योगदान रहा।फोटोअमौर के कैरिया गांव में सतसंग मे प्रवचन करते बाबा रमाशंकर साहेब।

  • नीतीश कुमार बने दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी की प्रखंड कमिटी का चुनाव राज्य संघ के निर्देश पर मध्य विद्यालय धीमा अजा के प्रांगण में विभिन्न पदों पर चयन को लेकर किया गया. चुनाव पुनर्गठन संघ की मजबूती को लेकर नए सिरे से गठन और विस्तार करने को लेकर किया गया. इस मौके पर प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित हुए एवं उनके मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ.चुनाव में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना अपना मत देकर चुनाव संपन्न कराया. संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में शंखनाद से पुनर्गठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू की गई. सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष के द्वारा पूर्व प्रखंड कमिटी को भंग किया गया

    फिर नए सिरे से शिक्षक संघ की कार्यवाही, पुनर्गठन विस्तार के कार्यकारिणी के दायित्व पर चर्चा हुई.सदन में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसका समर्थन करते हुए स्वागत किया. सर्वसम्मति से पूर्व में रहे प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार पुनः निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए. प्रखंड सचिव पुनः ललन कुमार निराला को बनाया गया. इसी तरह पूर्व के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार को निर्विरोध शिक्षकों का समर्थन मिला एवं उन्हें पुनः कोषाध्यक्ष पद पर आसीन किया गया. इसी तरह पूर्व के प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा को निर्विरोध चुना गया.जिला प्रतिनिधि पद के लिए शकील आलम, शोभा सिंह एवं सतीश कुमार जायसवाल निर्विरोध चुने गए.वहीं लक्ष्मी प्रसाद मंडल को जिला प्रतिनिधि बनाया गया

    संयुक्त सचिव फरहान हसन,आलोक रंजन, विष्णु प्रताप एवं शशि भूषण कुमार का चयन सदन में मौजूद सभी शिक्षकों के मत से किया गया. बाकी बचे पदों का चयन प्रखंड कमिटी बैठक कर जल्द ही पुरा कर विस्तार करेगी. इस मौके पर बनमनखी प्रखंड कमिटी के सभी सदस्यों के अलावे मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल,रूपौली प्रखंड से जिला प्रतिनिधि प्रियतम कुमार यादव,अनंत कुमार,धमदाहा प्रखंड से मीडिया प्रभारी संतोष कुमार का गरिमामयी उपस्थित रहा.इनके अलावे शिक्षकों में राजा सिंह मो जमीर अनवर,अंजय कुमार सिंह,अनिल कुमार,संतोष कुमार,हर्ष वर्धन राय,राजेश कुमार, मनोज यादव आदि शिक्षिक मौजूद थे.

  • 13 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला सहित 2 गिरफ्तार

    डगरुआ/ वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: डगरुआ थाना क्षेत्र में शराबबंदी को अमलीजामा पहनाने के ले कर दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी के दौरान शराब की खेप के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।थाना अध्यक्ष नहीं बताया कि थाना क्षेत्र में शराब को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया

    छापामारी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वीणा देवी उर्फ मनिया देवी उम्र 35 वर्ष पति जितेंद्र महाल्दार शौकीन लसनपुर वार्ड संख्या 8 के पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ जबकि दूसरी और रंजीत ऋषि उम्र 28 वर्ष पिता अनूप लाल ऋषि वार्ड संख्या 4 भंवरा से 3 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है

    जो नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है जबकि दोनों के पास से कुल 13 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे

  • अब कड़कड़ाती ठंड से मिलेगी निजात – बस उठा लाएं ये सस्ता हीटर, बिजली का बिल भी आएगा ‘Zero’..


    डेस्क : मौसम विभाग का ये मानना है कि इस साल भारत में जोरदार ठंड पड़ने वाली है. यानी इस बार गीजर और हीटर का काफी उपयोग होने वाला है. ऐसे में बिजली का बिल अब काफी ज्यादा आने वाला है. लोगों के मन में अभी से यही चल रहा है कि ठंड में ऐसा क्या किया जाए कि सर्दी में घर में गर्मी भी रहे और बिजली का बिल भी कम आए. हीटर की डिमांड इस वर्ष काफी ज्यादा होने वाली है. ठंड के दस्तक देते ही हम आपको एक ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के भी चलता है.

    Grelife 1500W PTC Room Heater दाम :

    Grelife 1500W PTC Room Heater दाम : हम जिस रूम हीटर की आपसे बात कर रहे हैं, उसमें एक रुपये की भी बिजली खर्च नहीं होती है. यह रूम के स्पेस के हिसाब से रूम को हीट भी करता है. हम जिस रूम हीटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Grelife 1500W PTC Room Heater है. इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है. AMAZON से इसे 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.Online पर आपको कुछ छूट भी मिल जाएगी और डिलीवरी भी मुफ्त है.

    Grelife 1500W PTC Room Heater का Specs :

    Grelife 1500W PTC Room Heater का Specs : इस हीटर की यह खासियत है कि ये सौर ऊर्जा (Solar Heater) से चार्ज होकर चलता है और सर्दियों में कमरे को गर्म रखता है. इस हीटर में 3 मोड मिलते हैं. High-1500w Low-1000w और Eco Mode. साथ ही इस सोलर हीटर (Chargeable Solar Heater) में बिना किसी आवाज के एक अनोखी गर्मी भी होती है. Eco Mode पर चलाना ही सबसे सही है. आपको हीट लेवल का ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट मिलता है, जो रियल टाइम में तापमान को मेंटेन भी करता है. साथ ही हीटर काफी लाइट वेट का है और इसे कहीं भी एडजेस्ट किया जा सकता है.

    [rule_21]

  • भारत ने कर दिया खेला – रूस से सस्ते में तेल खरीद कर अमेरिका को महंगे में बेच रहा..


    डेस्क : रूस से तेल की खरीद पर रोक लगाने के बाद अमेरिका ने देश में तेल की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए भारत की तरफ रुख किया है. मार्केट सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल ऑयल ट्रेडर्स Vitol और Trafigura दोनों ने भारतीय रिफाइनरी नायरा एनर्जी से 10 से 15 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से एक-एक कार्गो वैक्यूम गैस ऑयल (VGO) भी खरीदा है.

    अगर सूत्रों की मानें तो दिसंबर में यह कार्गो भारत के वादीनार पोर्ट से अमेरिका या यूरोप जायेगा. VGO एक प्रकार का कच्चा तेल है जिससे गैसोलिन और डीजल से बनाया जाता है. इससे पहले Aframax tanker Shanghai Dawn ने भी Reliance इंडस्ट्रीज के जामनगर पोर्ट से कम से कम 80 हजार टन VGO खरीदा था. यह खेप अक्टूबर माह के अंत में या नवंबर माह की शुरुआत में अमेरिका पहुंचा था.

    पिछले साल की तुलना सप्लाई कई गुना बढ़ी :

    पिछले साल की तुलना सप्लाई कई गुना बढ़ी : पिछले साल की तुलना में इस साल भारत ने अमेरिका को बहुत ही अधिक मात्रा में वैक्यूम गैस oil की आपूर्ति की है. मई 2021 में जहां अमेरिका ने भारत से सिर्फ एक कार्गो VGO खरीदा था. वहीं, इस साल 2022 अमेरिका ने अभी तक कई खेप कार्गो VGO ऑयल खरीद चुका है.

    [rule_21]

  • जदयू ने जनसंबाद यात्रा को लेकर की बैठक

    अगामी 18 नवंबर को में बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित का जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित जदयू नगर उपाध्यक्ष के भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों कार्यकता ने भाग लिया।इस बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के क्रम में पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के क्रम में बिहारशरीफ में कार्यक्रम आयोजित है। यह कार्यक्रम बिहार शरीफ टाउन में 18 नवंबर को प्रस्तावित है।

    इसी जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर बिहारशरीफ गढ़पर स्थित भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में इस बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना एवं सामाजिक समरसता पर भी चर्चा की जाएगी।

    इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

  • नालंदा के संजीव मुकेश को मिला पंडित महेन्द्र सिंह स्मृति काव्य पुरस्कार 2022.

    अपनी हिंदी और मगही की कविताओं से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अस्थावां प्रखंड के जीयर गांव निवासी युवा कवि संजीव मुकेश को वर्ष 2022 का पंडित महेंद्र सिंह स्मृति काव्य पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित जहांगीराबाद में एक भव्य समारोह में स्थानीय विधायक संजय शर्मा, राष्ट्रीय कवि बलवीर सिंह करुण, श्रीकांत श्री व जसवीर सिंह हलधर ने प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में श्री मुकेश को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व 15000/- (पन्द्रह हजार) की राशि प्रदान की गई।

    गाँव का लड़का नाम से प्रसिद्ध संजीव मुकेश ने यह पुस्कार अपने सभी शुभचिंतकों, परिवार के सदस्य और मित्रों को समर्पित किया है। जिनके हौसले के बदौलत वह साहित्य को अपना आंशिक योगदान दे पा रहे हैं। बताते चलें कि मुकेश द्वारा रचित गाँव का लड़का नाम से मुक्तकों का सीरीज काफी सराहा जा रहा है। श्री मुकेश देश भर में मगही और हिंदी गीतों से नालंदा की उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।

    2020 में शुरू किया गया है यह काव्य पुरस्कार

    देहरादून के राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री द्वारा अपने दादाजी पंडित महेंद्र सिंह की पुण्यस्मृति में 2020 इस काव्य पुरस्कार की शुरुआत की। प्रथम पुरस्कार हरियाणा के प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार डॉ. अशोक बत्रा को व 2021 में उत्तर प्रदेश के डॉ. सौरभ कांत शर्मा को दिया जा चुका है। 2022 का पुरस्कार नालंदा के संजीव कुमार मुकेश को मिला।

    और भी कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं संजीव मुकेश

    संजीव कुमार मुकेश हिन्दी कविता का जाना-पहचाना और चमकता चेहरा हैं। इनकी रचनाएं संस्कारों की बात करती हैं। अपनी रचनाओं से युवाओं में जन चेतना जागृत करने वाले मुकेश हिन्दी के साथ-साथ मगही में भी खूब लिखते हैं। मगही पान की तरह उनकी कविता की मिठास अंतः मन तक घुल जाती है। संजीव मुकेश ने कई राष्ट्रीय चैनलों पर लगातार कव्यपाठ भी करते रहे हैं। इन्होंने Zee NEWS, साहित्य तक, दूरदर्शन, राष्ट्रीय सहारा, न्यूज़ 18 सहित अनेको प्रतिष्ठित चैनलों पर कई बार अपनी प्रस्तुति दिया है। श्री मुकेश को अनेकों साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थानों ने सम्मानित किया है। जिसमें विश्व हिंदी सम्मान 2020, नई दिल्ली , मनवोत्कर्ष सम्मान 2018, पंडित सतीश चंद्र मिश्र सम्मान 2021, भामाशाह साहित्य सम्मान, राष्ट्रीय सम्वर्धक सम्मान सहित दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

    कई सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्थान से है जुड़ाव

    संपादक : सामयिक परिवेश
    संयोजक- माँ मालती देवी स्मृति सम्मान न्यास, बिहार शरीफ
    मार्गदर्शक – सूर्यनारायण जागृति मंच, बड़गांव, नालंदा
    राष्ट्रीय संयोजक – विश्व मगही परिषद, नई दिल्ली
    सहायक संपादक – कविता कोश (मगही)
    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – हिंदी साहित्य अकादमी, भारत
    प्रान्त महामंत्री – राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार

  • मुख्यमंत्री ने राजकमल प्रकाशन के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

    पटना, 13 नवम्बर 2022 । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राजकमल प्रकाशन के स्थापना दिवस के अवसर पर अशोक राजपथ स्थित राजकमल प्रकाशन के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर राजकमल प्रकाशन समूह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह आगे बढ़ें और तरक्की करें। छात्र जीवन से ही हम यहां आते रहे हैं। राजकमल प्रकाशन काफी लोकप्रिय रहा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। राजकमल प्रकाशन के प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है और रहेगा।

    राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष श्री अशोक महेश्वरी ने नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। श्री अशोक महेश्वरी ने लेखकों का एक फोटो फ्रेम और पुस्तक भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    कार्यक्रम में बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री व्यास जी, राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष श्री अशोक महेश्वरी, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो, संपादक, लेखक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।