कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं पृथ्वी हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए थे।

शुक्रवार को यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कबड्डी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जहां हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता हैं, वहीं भविष्य को भी सुरक्षित करने में सक्षम है। उन्होंने विद्यार्थियों से से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

See also  वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह

Leave a Comment