जिला स्तरीय लोक अदालत शिविर लगने को लेकर कोढा प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर

कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में दिनांक 13 -08-2022 को व्यवहार न्यायालय कटिहार मे राष्ट्रीय लोक आदालत शिविर लगने को लेकर जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया , जिसको लेकर कोढा के पारा लिगल वोलेनटियर प्रधान कुमार सिंह एव सोनी पीएलभी ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता अभियान चलाया

। जागरूकता अभियान आयोजित कर प्रखंड मुख्यालय में आने जाने वाले आम  जनों को जिला स्तरीय लोक अदालत  के बिषय  मे जानकारी देते हुए बताया अपने वाद विवादों का निपटारा ससमय जिला स्तरीय लोक अदालत शिविर में पहुंच का अपना अपना अपना वाद विवादों का निपटारा अवश्य करा लें जो कि सेम तिथियों में आपके वादो का निपटारा कर दिया जाएगा ।

वही इस मौके पर समाजसेवी सह वार्ड सदस्य मखदमपुर निरंजन कुमार, कैलाश पासवान व कोढा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि व कई  समाजसेवी मौजूद थे।

Leave a Comment