पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता

उत्तर प्रदेश/हमीरपुर में पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के लिये किसान संघोष्ठी में कई जानकारियां दिये गए। इसअवसर पर महिला किसानों की भागीदारी व जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह आयोजन मौदहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, रमना/ किशनपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग से हेमंत पांचाल (पशुधन प्रसार अधिकारी )और अतिथि के रूप में अवधेश (ग्राम प्रधान) कृषि विभाग से सत्यनारायण सिंह (कृषि रक्षा प्रभारी )तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ममता देवी,
कृत्रिम गर्भाधान केंद्र प्रभारी,छिरका शिवेद्र प्रताप, की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बाएफ के जिला प्रभारी एस के सिंह ने बाएफ का परिचय देते हुए बाएफ की स्थापना व संस्थापक मणिभाई देसाई के बारे में जानकारी दी और फील्ड कोऑर्डिनेटर गीता कौर ने रमना ग्राम में चल रहे महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया और महिलाओं को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही बताया कि बुंदेलखंड स्पेशल प्रोजेक्ट में बायफ महिला साक्षरता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 3 जिले बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर के 50 गांव में चल रहा है जिसमे 25 असाक्षर महिलाएं चिन्हित करके उन्हे व्यवहार शिक्षा खेल खेल के माध्यम से दिया जाता है जिसमे वे अपने काम के महत्व को जानना, अंको का ज्ञान,अक्षरों का ज्ञान, डिजिटल उपकरणों के बारे में समझ, डिजिटल में मोबाइल के माध्यम से, कालकुलेट, थर्मामीटर आदि । साथ ही आपातकालीन/हेल्प लाइन नंबर के विषय में जानकारी विस्तृत जानकारी दी ।

इसके पश्चात कृषि विभाग से सत्यनारायण सिंह ने फसलों में लगने वाले रोग व खरपतवार के बारे में बताया तथा उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी जिसमें कुछ कीटनाशक, खरपतवार नाशक में दवाओं के बारे में बताया । पशुपालन विभाग से हेमंत पांचाल ने ग्राम वासियों को समय समय पर रोगों से बचाव के टीके लगवाने और पशुओं को रोगो से किस प्रकार बचा सकते हैं की जानकारी दी और लम्पी स्किन रोग से पशुओं को बचाने के लिए उपाय भी बताएं।
रमना के ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए ग्रामीण इलाके में चल रहे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। मेल मोटीवेटर ऋतुराज त्रिपाठी ने अतिथियों एवं ग्रामवासियों तथा महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के संचालक श्याम नारायण और सहयोगी हरिओम, , गोविंद पांचाल, राजेश कुमार त्रिपाठी, शैलेश कुमार मेहता कार्यक्रम में सहयोगी रहे। वही दूसरी तरफ
बायफ महिला साक्षरता केंद्र दरियापुर (नारायणपुर) मे महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन भी संस्था द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि योगेन्द्र कुमार (इंडियन बैंक -ग्रामीण रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान, हमीरपुर) ग्राम प्रधान आशाराम प्रजापति, पंचायत सहायक सचिव एवं गर्भाधान केंद्र प्रभारी सी एल शर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा डा मणि भाई देसाई की तस्वीर पर माला अर्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
योगेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्वरोजगार संस्थान जिला में केवल एक मात्र है जिसमें स्वरोजगार सम्बन्धी 56 कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, टेडी बीयर बनना, मोमबत्ती बनाना आदि कई प्रकार के प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि
•एक योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड के माध्यम से मनरेगा में 100 दिन काम के पूरा करता है तो उसका प्रशिक्षण नमामि गंगे के तहत करवाया जा रहा है, इसमें प्रशिक्षित व्यक्ति को हर घर नल जल योजना के लिए गांव में 2 प्लंबर नियुक्ति की जानी है।शिक्षिका साधना देवी और मोटीवेटर निर्दोष कुमार ने सभी उपस्थिति प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किये।इस अवसर पर
सहयोगी कार्यकर्ता विमल कुमार, रामकुमार, ऐश कुमार, अशोक कुमार,श्याम नारायण उपस्थित रहे।
महिला साक्षरता केंद्र इन्गोहटा में महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्टी एवं जागरूकता कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि डा० सोमवंशी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा हमीरपुर एवं अंकुर सचान पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु धन प्रसार अधिकारी रामबहादुर पशु चिकित्शालय सुमेरपुर से तथा जिला उद्द्यान विभाग हमीरपुर से ज्ञानेंद्र तिवारी उद्द्यान निरीक्षक ग्राम इन्गोहटा के प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह उपस्थित रहे ।
बाएफ़ के तरफ से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वंश नारायण विश्वकर्मा बाँदा , बाएफ़ केंद्र प्रभारी इन्गोहटा बेनी माधव तिवारी व शिक्षिका पद पर तैनात संध्या देवी, मेल मोटिवेटर अशोक कुमार एवं ग्रामीण महिलाये एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे |
इस मौके पर जिला उद्द्यान विभाग से आये हुए उद्द्यान निरीक्षक ज्ञानेंद्र तिवारी के द्वारा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी एवं विभाग की वेबसाईट पर पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक किसान भाइयो को योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
अंकुर सचान पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर के द्वारा लम्पी स्किन डिजीज लक्षण बचाव एवं टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं पशुधन बीमा के बारे में एवं कीड़े की दवा के लाभ के बारे में भी चर्चा की गयी ।
श्री रामबहादुर पशु चिकित्सालय सुमेरपुर के द्वारा मुर्गी पालन, पैकयार्ड पोल्ट्री योजना, पशु पालन, पशुधन बीमा इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
कल्लू सिंह प्रधान इन्गोहटा के द्वारा महिलाओं एवं किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन करवा करके लाभ लें |
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, बाँदा के द्वारा महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं आजीविका मिशन के बारे में चर्चा की गयी ,
मुख्य अतिथि डा० सोमवंशी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा हमीरपुर के द्वारा पशुपालन प्रबंधन, नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान के फायदे, रोग नियंत्रण पशुधन के फायदे कम्पोस्ट खाद इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी
इस मौके पर सहयोगी राम कुमार, निर्दोष कुमार, ऐश कुमार एवं ग्रामीण किसान भाई एवं महिलाये भारी संख्या में उपस्थित रही । अध्यक्षता कर रहे मेल मोटिवेटर अशोक कुमार द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं किसानों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया |

See also  भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व0 मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर आयोजित शिक्षा दिवस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Leave a Comment