पंचायत चुनाव को लेकर बबीता देवी ने सभागार भवन में दाखिल किया।

हरनौत नगर पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी बबीता देवी ने अपना नामांकन का पर्चा हरनौत प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में उनका समर्थन पहुंचे थे। और बाहर निकलने के बाद उन्हें फूल मालाओं पहनाकर नारेबाजी किया। इस दौरान प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने कहा कि हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और हमारी जीत इस बार सुनिश्चित है।

बता दे कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए हरनौत प्रखंड में शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुआ था लेकिन आज मंगलवार के दिन पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है और सबसे पहले मुख्य पार्षद के रूप में बबीता देवी ने अपना पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू ने बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह के नारेबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर हरनौत बाजार भ्रमण करते हुए एक-एक कर जनता के बीच जाकर जीत का आशीर्वाद लिया। नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थन के जयकारे से पूरा हरनौत बाजार गूंज उठा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *