खेल दिवस के अवसर पर नालंदा कॉलेज में बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यांचंद के जन्मदिवस के अवसर पर खेल दिवस के दिन नालंदा कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के खेल समिति ने बीसीए और एमसीए विभाग के छात्रों के लिया किया था। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा एवं डॉ अश्विनी कुमार वर्मा जबकि समापन समारोह में मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद उपस्थित रहीं।

पुरुष एकल में आर्यन राज, महिला एकल में सुमन भारती, पुरुष युगल में आशीष राज एवं शिवालकर, महिला युगल में आरती कुमारी एवं आरती, मिक्स युगल में अंबुज कुमार एवं आरती कुमारी की जोड़ी विजेता बनी। इस बारे में बताते हुए प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा की कॉलेज खेल गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है जिससे छात्रों का सर्वांगीन विकास हो सके।

खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल ने कहा की अभी तक दो विभागों का प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है और बाकी बचे विभागों के लिए भी जल्द आयोजन किया जायेगा। विभाग के समनव्यक डॉ शशांक शेखर झा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की पढाई के साथ साथ खेलकूद युवा वर्ग के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर खेल शिक्षक दिलीप कुमार पटेल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, शिक्षक डॉ श्रवण कुमार, डॉ अनिर्बांन चटर्जी, बीसीए विभाग के शिक्षक जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *