डेस्क : पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto के लिए सितंबर का महीना वाहन बिक्री के मामले में बढ़िया रहा है. कंपनी ने घरेलू बाजार में टू-व्हीलर बिक्री के मामले में पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की ग्रोथ भी दर्ज की है. हालांकि कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट भी दर्ज हुई है.
सितंबर के महीने में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने घरेलू बाजार में कुल 2.22 लाख बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में की 1.73 यूनिट्स के मुकाबले 28 फीसदी तक ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी का टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 33 फीसदी गिरकर कुल 1.25 लाख यूनिट्स रह गया है.
आपको बता दें कि Bajaj भारत में Pulsar, Dominar, Chetak, Platina, और CT जैसी बाइक्स की बिक्री करती है. कंपनी की सबसे किफायती बाइक बजाज प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 63 हजार रुपये (X-शोरूम) है. कंपनी की ये बाइक टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में रहती है. हर महीने इसकी करीब 90 हजार यूनिट्स तक बिक जाती हैं.
Bajaj Auto की सितंबर 2022 में कुल दोपहिया वाहन बिक्री 4 प्रतिशत गिरकर 3,48,355 यूनिट्स रही, जबकि 1 साल पहले यह आंकड़ा 3,61,036 यूनिट्स का था. इसके उलट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 13 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गयी है. कंपनी ने सितंबर में 46,392 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की जो 1 साल पहले 40,985 यूनिट्स रही थी.
अगर कंपनी के टू-व्हीलर और कमर्शियल दोनों को मिलाकर कुल बिक्री अगर देखा जाए तो यह 3,94,747 यूनिट्स रही है, जो 1 साल पहले की तुलना में 2 प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि माह सितंबर 2021 में उसने कुल 4,02,021 वाहनों की बिक्री की थी.