बाल दिवस पखवारा को लेकर बाल दरबार कार्यक्रम

बिहारशरीफ, नालंदा: जिले में बाल दिवस पखवारा को लेकर किशोर-किशोरियों के साथ उड़ान परियोजना के अंतर्गत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में बिहारशरीफ स्थित संयुक्त श्रम भवन के सभागार कक्ष में बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शैलेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ममता प्रसाद , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (बिहार शरीफ) संगीता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (कतरीसराय) रामसागर पाल, एवं किशोर न्याय परिषद की सदस्य उषा कुमारी उपस्थित हुए। बाल दरबार कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा पंचायत व गांव की समस्याओं व सुझाव का मांग पत्र उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखा। कुछ बच्चों ने मिलकर नृत्य, चित्रांकन, निबंध व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। बच्चों ने बच्चों से संबंधित समस्याओं/ मुद्दों पर बात रखा जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा समाधान हेतु उचित मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं और समाज में इन बच्चों द्वारा ही परिवर्तन लाया जा सकता है। अपने-अपने प्रतिभा को समुचित संवर्धन करें। सहायक निदेशक द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि बच्चों एवं बड़ों को सिर्फ अधिकार नहीं बल्कि अपने दायित्व को भी ध्यान में रखना चाहिए। वही मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद ने बाल अधिकार की बातों को रखते हुए कहा कि हम सबको मिलकर बाल हितेषी समाज का निर्माण करना चाहिए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बच्चों से संबंधित अधिकार को विस्तार पूर्वक रखा। वही किशोर न्याय परिषद की सदस्य उषा कुमारी में बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार के बारे में चर्चा किया। बाल दरबार के मौके पर विद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति के ऊपर लघु नृत्य भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जिले के कुछ प्रखंडों से चयनित विद्यालयों के बच्चे एवम् छात्र मौजूद रहे और सभी बच्चों की सफल भागीदरी रही।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से एलपीओ शाइनी सुमन, कार्यकर्ता चंदा कुमारी, विकास मित्र जिला समन्वयक गौतम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार, संबंधित विद्यालयों के शिक्षक गण तथा पंचायत के विकास मित्र के अलावा कार्यक्रम के संचालनकर्ता सेव द चिल्ड्रन/यूनिसेफ से जिला समन्वयक रवि कुमार प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी, राज अंकुर शर्मा, जगत भूषण नंदन इत्यादि की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *