बथनाहा कटहरी मालवाहक रेल जल्द होगी चालू निर्माण कार्य अंतिम चरण में: डीआरएम

अजय प्रसाद/जोगबनी

अररिया: बथनाहा कटहरी नेपाल रेल मार्ग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, बहुत जल्द विराटनगर कटहरी बथनाहा कार्गो मालवाहक रेल चलने की सहमति मोरंग उद्योग संगठन नेपाल एवं कटिहार डीआरएम के बीच एक बैठक में सहमति जताई है।  इस बैठक में कटिहार डीआरएम एस. के. चौधरी मालवाहक रेल अविलंब सुचारू करने का आश्वासन दिया। श्री चौधरी ने कहा की 18.6 किलोमीटर लंबाई की बथनाहा कटहरी रेल मार्ग अंतिम चरण में है

इसके अलावे जोगबनी में रेलवे रिपेयरिंग सेंटर निर्माण के लिए रेलवे मंत्रालय को इसको बजट की अनुरोध पत्र भेजा जा चुका है। वही विराटनगर महानगर पालिका के मेयर नागेश कोइराला ने कहा की हाल ही में बथनाहा मीरगंज पुल धस जाने से आवागमन ठप हो गया था जिसके वजह से आयात निर्यात से नेपाल मोरंग व्यापार को काफी नुकसान और परेशानी का सामना करना पड़ा था। अगर बथनाहा कटहरी रेल मालवाहक चालू रहती तो एक विकल्प रास्ता रहता जिससे नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता

बैठक में उद्योग संगठन, विराटनगर मेयर, नेपाल रानी कस्टम अधिकारी, निर्माण इंजिनियर आदि उपस्थित थे।वही संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश सुराना ने बताया कि नेपाल से भारत के विभिन्न स्थानों में इलाज, अध्यन, एवं धार्मिक प्रयोजन के लिए रेल सफर करती है इसके लिए जोगबनी रेलवे स्टेशन से ने राज्यों के लिए ट्रेनों को बढ़ाने की मांग कटिहार डीआरएम से की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *