रायपुर पंचायत मे जनप्रतिनिधियो के बीच बीडीओ ने दी हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी।

डंडखोरा / सिटी हलचल संवाददाता

आजादी के 75वी वर्षगांठ पर हर    घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली ने रायपुर पंचायत के पंचायत भवन मे  बैठक आयोजित कर सभी पंचायत प्रतिनिधि को दी। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर सभी प्रतिनिधि संपूर्ण पंचायतवासीयो को अपने-अपने घरो मे ध्वजारोहण के लिए प्रेरित करेगे। बीडीओ ने बताया कि 13-14अगस्त  सभी पंचायतों

मे एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे पंचायत से संबंधित सभी चयनित सदस्य ,सरकारी कर्मी तथा संविदा कर्मी उपलब्ध रहेगे।ग्राम सभा मे आजादी की लड़ाई के सभी पहुलो पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियो के कार्यो का भी उल्लेख किया जाएगा। साथ ही उन्होने बताया कि 13,14,तथा15अगस्त को ध्वजा संहिता 2002 के नियमो का पालन करते हुए पंचायत भवन तथा सभी वार्डो के एक-एक सरकारी भवन या सामुदायिक भवन,,मनरेगा भवन इत्यादि मे झंडोत्तोलन किया जाएगा। 

जहा पंचायत भवन मे झंडोत्तोलन पंचायत के मुखिया करेंगे तथा वार्डो मे झंडोत्तोलन वार्ड सदस्य करेगे।  बैठक मे रायपुर पंचायत के मुखिया आलोक कुमार,सरपंच संजीव कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य तथा कचहरी सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *