कोढ़ा/ शंभु कुमार
बताया जाता है कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के हरिहर पुर गांव निवासी भूदेव महलदार ने मत्स्य जीवी सहयोग समिति आम चुनाव 2022 के अध्यक्ष पद पर कोढ़ा प्रखंड से चुनाव लड़े थे।भूदेव महलदार जो शरीर से विकलांग है,घर के हालात भी ठीक ठाक नहीं है।इन्होंने मीडिया को बताया कि कोढ़ा प्रखंड़ मुख्यालय में जब मतदान के बाद मतगणना का परिणाम देर रात्रि आ गया
तो मुझे निर्वाचन अधिकारी व कोढ़ा बीडीओ श्याम कुमार द्वारा चार वोट से जीत घोषित कर दिया गया।मुझे कहा गया कि आप जीत का प्रमाण पत्र लेकर जाएंगे। इतने में हमारे लोग जीत का जश्न मनाने लगे।फिर दो घंटे के बाद मुझे दो वोट से हरा कर कोढ़ा बीडीओ मोटी रकम लेकर किसी अन्य लोगों को जीत घोषित कर दिया।अब भूदेव महलदार जिले के आला अधिकारियों के साथ साथ बिहार सरकार को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग कर रहे हैं
कोढ़ा बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि भूदेव महलदार कौन है उसे हम जानते ही नहीं है। सवाल है मोटी रकम लेकर चुनाव पक्ष में करने का तो इस तरह के सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है। पक्ष स्वतंत्र है कि आला अधिकारी यों से जांच करवा सकती है। इस तरह की कोई गड़बड़ी उनके द्वारा नहीं की गई है।