Best Mileage Bike : 1 लीटर पेट्रोल में 100KM चलेगी ये बाइक, इतनी सस्ती हैं आप तुरंत लपक लेंगे…


Best Mileage Bike : भले ही पेट्रोल के दाम बढ़ गए हों, लेकिन अगर आपकी बाइक अच्छा माइलेज देती है तो आपकी जेब पर होने वाले खर्च का ज्यादा असर नहीं होगा। इसलिए आइए जानते है हमारे देश सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौनसी है?

टीवीएस स्पोर्ट की कीमत करीब 60 हजार रुपये से लेकर 66 हजार रुपये के बीच है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसमें 109cc का इंजन है। TVS की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए कुछ रिव्यू के मुताबिक यह 110km तक का माइलेज भी दे सकता है।

Hero HF DELUXE की कीमत लगभग 56,070 रुपये से लेकर लगभग 63,790 रुपये है। इसमें 97.2cc का इंजन है। कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से कहा गया है कि यह 100km का माइलेज देती है। बजाज प्लेटिना 100 की कीमत करीब 53 हजार रुपये से शुरू होती है।

बजाज प्लेटिना 100 में 102 सीसी 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह 70Km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। बजाज CT110X की कीमत करीब 66 हजार रुपये से शुरू होती है। बजाज CT110X 115.45cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 70 किमी से ज्यादा का माइलेज भी दे सकती है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *