नालंदा जिला में भागवत कथा का आयोजन

नालंदा जिला के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के सरमेरा में संगीतमय भागवत कथा का आज से आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्धाटन जद यू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार व अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बताया जाता है कि आज से आचार्य पंडित श्री त्रिवेदी जी के सानिध्य में कथावाचक पंडित सतीश कांत शास्त्री जी के द्वारा किया जायेगा|

. उद्घाटन समारोह संबोधन करते हुए विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरमेरा की धरती पर हो रहा इस कथा वाचन से समाज के लोगों में शांति एवं भाईचारा स्थापित होगा और लोगों में भक्ति के प्रति आस्था बढ़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रखंड की जनता एवं कमेटी के सदस्यों की सहयोग सराहनीय रहा है. महायज्ञ के माध्यम से समाज में शांति समृद्धि एवं भाईचारे का विचार उत्पन्न होता है और लोग सृष्टि के निर्माता को याद करते हैं. कथा जो लोग सुनते हैं उनके मन में जितनी भी समस्याएं हैं और नकारात्मक ऊर्जा है सबो की समाप्ति होती है और एक नई ऊर्जा एक सकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवाहित होता है।

See also  Why Is Nano Urea so Beneficial For Farmers?

Leave a Comment