Big Breaking: समोसा खाकर गांव के 57 लोगों की बिगड़ी हालत, सभी को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिल के करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जहां समोसा खाने से 57 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे हैं. इसके अलावा महिलाएं भी शामिल हैं.

बताया जाता है कि गांव में एक समोसा का दुकान है. इसी दुकान से मंगलवार की शाम सभी लोगों ने समोसा खरीदा था. समोसा खाने के बाद देर रात सभी की तबीयत बिगड़ गई. गांव के अलग-अलग घरों में एक साथ लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

जानकारी के मुताबिक, सभी बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल के चल रहा है. सभी को अलग-अलग वार्ड भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोगों की हालत को देखते हुए डोक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.

The post Big Breaking: समोसा खाकर गांव के 57 लोगों की बिगड़ी हालत, सभी को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती appeared first on Live Cities.

See also  श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

Leave a Comment