BigBoss16 में एंट्री मारेंगी एडल्ट स्टार Mia Khalifa-लोग देखने के लिए हुए उतावले


बिग बॉस का सोलवा सीजन इस वक्त चल रहा है और लोग इसको खूब इंजॉय कर रहे हैं आपको बता दें कि बिग बॉस का सोलवा सीजन अब तक 50 दिन के ऊपर हो चुका है ऐसे में लोग अभी आ जाने के लिए उत्सुक है कि आखिर बिग बॉस के हिस्सों में पहला वाइल्ड कार्ड एंट्री कौन होगा हर तरफ से या खबर सामने आ रही है कि अब एडल्ट मूवी स्टार मिया खलीफा

रियलिटी शो में एंट्री लेने वाली है यह पहली बार नहीं है कि मिया खलीफा किसी रियलिटी शो में आ रही है पहले भी कई रियलिटी शो में अपनी दस्तक दे चुके हैं। साल 2015 में भी मियां खलीफा का नाम काफी ट्रेनिंग हो गया था बिग बॉस के मेकर्स ने मियां खलीफा को कांटेक्ट भी किया था लेकिन किसी कारण बस वह शो में शामिल नहीं हो सकी थी। उस वक्त जिस भी इंसान ने या खबर फैलाई थी उसको फायर करने के बाद की गई थी

फिलहाल तो मियां खलीफा का कहना है कि मैं किसी भी हालत में इंडिया में कदम नहीं रखूंगी यदि कोई भी अफवाह फैला रहा है तो उसको फायर कर देना चाहिए . फिलहाल तो उनके स्कूल से पता चल रहा है कि वह बिग बॉस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे लेकिन उनका ट्वीट लगातार वायरल कर रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस के पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री का सभी को बेसब्री से इंतजार है

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *