Bihar में अमेजन-फ्लिपकार्ट की तरह हो रही है शराब की होम डिलीवरी, PK का CM नीतीश पर बड़ा आरोप..

न्यूज डेस्क: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर काफी तेजी से पांव पसार रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार के रूप में उभरे प्रशांत किशोर आज बिहार के सत्ता पर काबिज नेताओं पर हमलावर हो रहे हैं। रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो कि अब नेता बनने की राह पर हैं। नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर शराबबंदी पर जमकर निशाना साधा। पीके इन दिनों जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा पर निकले हैं। इस दौरान अपने कई बयानों से सुर्खियों में बने हैं।

इसी कड़ी में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक इंजीनियर हैं और सोच विचार कर शराबबंदी किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने राज्य में शराब तो बंद करा दी लेकिन फ्लिपकार्ट और अमेजन की तर्ज पर होम डिलीवरी की सुविधा भी करा रहे हैं।

नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी पीके अब उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। पीके शिक्षा, बेरोजगारी, क्राइम समेत तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री को घेरने में कोई कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पीके कहते हैं आज एक नई व्यवस्था ने जन्म लिया है आपको घर बैठे बैठे बिहार में शराब की बोतल मिल जाएगी।

तिनगुना कीमत पर शराब की होम डिलीवरी

तिनगुना कीमत पर शराब की होम डिलीवरी

See also  अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के बैनर तले पुष्यमित्र शुंग का पुतला दहन किया

पीके ने कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार जो कि एक इंजीनियर है उन्होंने अपने दिमाग से बिहार में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी शुरू करवा दी है। अब राज्य में 100 की शराब 400 रूपये में मिलती है। यह ग्राहकों के घर तक पहुंचा दी जा रही है।

सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा

तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा

पीके ने तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की अपनी कोई पहचान नहीं है। उनकी सिर्फ इतनी पहचान है कि वह लालू यादव के बेटे हैं। यादव खेलकूद या अन्य किसी भी सामाजिक कार्य में अपना योगदान नहीं दिया है। वह सिर्फ इसलिए चल रहे हैं कि वह लालू यादव के बेटे हैं।

Leave a Comment