Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार में नदियों गंगा, महानंदा, बागमती, गंडक, कोसी जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंद वाले इलाकों में कटाव हो रहा है. पटना में गंगा प्रमुख घाटों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है. मानसून पूरे बिहार में सक्रिय है जिससे बारिश लगातार अब जारी रह सकती है. उधर पश्चिम बंगाल में गंगा पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोल दिये गये हैं जिससे करीब 15 से 17 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है. बिहार में त्राहिमाम का संकेत है.

बिहार में अचानक एकबार फिर से बाढ़ का संकट गहराता दिख रहा है. बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेटों को पूरी तरह खोल दिया गया है. पटना में गंगा उफान पर है. लगभग सभी प्रमुख घाटों पर पानी लाल निशान से उपर है. गंगा किनारे के क्षेत्रों के लिए अफसरों को अलर्ट किया गया है. एक तरफ जहां लगातार बारिश शुरू हो गयी है वहीं यूपी और नेपाल की बारिश ने बिहार की चिंता और बढ़ायी है. अगर पटना में गंगा का जलस्तर कुछ सेंटीमीटर और बढ़ा तो जिले में भी बाढ़ से तबाही मचेगी.

बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर तीन फुट तक पानी चढ़ गया है. कर्मनाशा नदी के बढ़े जलस्तर से गांव में पानी घुस चुका है.बेगूसराय में भी मकान-दुकानों में गंगा का पानी घुस गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. लोग पलायन करने लगे हैं. गोपालगंज में करीब 4 दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.

See also  महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

The post Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये appeared first on Live Cities.

Leave a Comment