बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अलग-अलग घटनाओं में मृतक के आश्रितों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कुल 6 आश्रितो के बीच कुल 12 लाख 60 हजार रुपये का अलग अलग चेक प्रदान किया।

इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने 3 आश्रितों को आपदा के तहत चार चार लाख का चेक प्रदान किया। जबकि तीन आश्रितों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता के लिए उनकी रक्षा के लिए उनके परिवारजनों के संकट की घड़ी को सामना करने के लिए इस तरह की सहायता राशि दी जाती है। सरकार आपदा से जुड़े हर तरह की घटनाओं में हरसंभव सहायता लगातार करते आ रही है। इसके पिछले सप्ताह में भी बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार के द्वारा तीन लोगों को आपदा के तहत आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया था।

See also  पूर्णिया एसपी के कई ठिकानों पर विजिलेंस का रेड, अवैध संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

Leave a Comment