बिहार चिकित्सा एव॔ जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा

बिहार चिकित्सा एव॔ जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियो ने अधिकार मार्च के माध्यम से सिविल सर्जन,नालंदा को मांग पत्र सौपा ।
संघ के जिलाध्यक्ष वृजनंदन प्रसाद ने कहा कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को सभी सिविल सर्जन एवं मेडिकल काॅलेज, अस्पतालो मे अधीक्षक, प्राचार्य के समक्ष अधिकार मार्च का आयोजन कर माॅग पत्र समर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है ।माॅग पत्र को सिविल सर्जन,अधीक्षक,प्राचार्य के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार को भेजा जाना है ।

अधिकार मार्च को संबोधित करते हुए संजय कुमार जिला मंत्री ने कहा कि संघ का मांग है बिहार की सभी जनता को स्वास्थ्य का अधिकार दिया जाय , प्राइवेट नर्सिंग होम मे उपचार की फी का निर्धारण सरकारी स्तर पर किया जाय, रिक्त पदो पर अविलंब नियुक्ति किया जाय,परिधापक और फर्मासिस्ट का विज्ञापन शीघ्र प्रकाशित किया जाय,सभी को पुराना पेंशन का लाभ दिया जाय,सप्तम वेतन पुनरीक्षण समिति के अनुशंसा के आलोक मे निम्नवर्गीय लिपिको की सेवा 06 वर्ष हो जाने पर 2400/का ग्रेड पे देना सुनिश्चत किया

जाय,प्रोन्नति के पदसोपानो के अनुरूप वरीयता के आधार पर प्रोन्नति दिया जाय,महिला कक्ष सेविका एवं पुरुष कक्ष सेवक की नियुक्ति मे प्राथमिकता के आधार पर ममता , वैक्सिन कुरियर को नियुक्त किया जाय,आशा कार्यकर्त्ताओ की छटनी पर रोक लगाई जाय सहित 20 सुत्री मांगे है ।जिलामंत्री ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के अन्तर्गत दिनांक 29 नवम्बर 2022 को स्वास्थ्य कर्मियो का माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के समक्ष धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है ।

See also  पकिलपार में हुईर हा का हुआ आयोजन पशुपालक अरुण यादव का भैस बना विजेता

इस अधिकार मार्च मे अरविंद कुमार,नदीम,राजेश कुमार सिंह,प्रह्लाद शर्मा ,मीना कुमारी ज्योत्सना कुमारी , अवन्ति कुमारी ,नीलम कुमारी, वीरेंद्र कुमार ,रेणु कुमारी,नवीन कुमार,सुबोध कु,सुरेन्द्र कुमार,राजकुमार ,सुल्ताना,
पार्वती कुमारी सहित सैकङो सदस्यो ने भाग लिया ।स्वास्थ्य कर्मियो ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे युवा एवं कर्मठ माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से आम जनता और नियमित,संविदा,प्रोत्साहन राशि पर कार्य करनेवाले ,एव॔ ठेका कर्मचारियो के बेहतर भविष्य के लिए काफी अपेक्षाएँ है।

Leave a Comment