अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम का बिहार प्रदेश प्रभाग का शुभारंभ

बिहारशरीफ:- रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम का बिहार प्रदेश प्रभाग का शुभारंभ ज्ञान की धरती नालंदा के बिहार शरीफ शहर के आई एम ए हाल से किया गया। इस कार्यक्रम में साक्षी बने विधायक अस्थावां डॉ. जितेंद्र कुमार , मुंबई से पधारे ब्रम्हाकुमारी प्रशांति लक्ष्मी बहन, राजस्थान से आए ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहन, बी.के. गीता बहन, पटना से आए बी.के. संगीता बहन , वीरायतन से डॉ. समप्रज्ञा जी महाराज l

स्वागत भाषण में सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनुपमा ने मंच पर आसीन अतिथियों का एवं सभागार में उपस्थित सभी भाई बहनों को स्वागत करते हुए सबो का आभार प्रकट किए l स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम एक ऐतिहासिक पहल है, इसके माध्यम से पर्यटन स्थल का नवजागरण होगा और देश स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर होगा l बी.के. प्रशांति लक्ष्मी बहन को इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहीं की आजादी के ‘अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत’ की ओर अग्रसर होने का यह अभियान प्रभावी माध्यम बनेगा l बी.के. प्रवीणा बहन ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि यह संस्था नारी सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है l डॉ संप्रज्ञा जी ने अपने संबोधन में माउंट आबू के जो संस्था का मुख्यालय है अपने अनुभूतियों से भावविभोर किया l

पटना से आए बी.के. संगीता बहन ने सभागार में उपस्थित सभी महानुभावों को अपने आशीर्वचन से आभार व्यक्त किए एवं कार्यक्रम की सफलता का शुभ संकल्प को दोहराएl ब्रह्मा कुमारी पूनम ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं भाई बहनों को पूनः इस तरह के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिए, ताकि सेवा केंद्र को आप सभी लोगों का सानिध्य प्राप्त होता रहे l यही हम सबों की शुभकामना है आप सब को कोटि-कोटि धन्यवाद l

See also  रहुईं थाना क्षेत्र इलाके के निजाम गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट

कार्यक्रम के साक्षी दृष्टा बने बी.के रघुनंदन भाई, बी.के. रीना बहन,बी. के. प्रियंका,बी. के. रिमझिम बहन,बी. के. ज्योति बहन, रवि भाई, रवि शंकर भाई धनंजय भाई, देवेंद्र भाई, राज किशोर भाई, अमित भाई सहित सैकड़ों लोगो का आगमन हुआ l साइकिल यात्रा का शुभारंभ झंडा दिखाकर किया गया l शुभारंभ मंच पर सभी महानुभावों के संयुक्त रूप से किया गया l सभी साइकिल यात्री भाई बहनों को पट्टा, टोपी पहनाया गया l यात्री में रवि भाई ,टिंकू भाई, आकाश भाई ,सहित 21 लोग उपस्थित थे l

Leave a Comment