बिहार शरीफ – बिहार राज्य सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता 2022 का आयोजन दिनांक 12 से 13 नवंबर 2022 तक बिहार राज्य कराटे संघ द्वारा संपन्न किया गया। प्रथम दिन पुरुष वर्ग का आयोजन स्थल राजीव नगर, पटना में रहा। इस मौके पर बिहार कराटे के शान माने जाने वाले, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के मुख्य निदेशक एवं बिहार राज्य कराटे संघ के भूत पूर्व अध्यक्ष शिहान नलिन कुमार सर मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित रहे। और बिहार के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के श्रोत बने तथा बिहार मे कराटे खेल को और ऊचाईयों तक ले जाने की बात कहे।
इस प्रतियोगिता में नालंदा हेल्थ क्लब और हरनौत ब्लॉक में प्रशिक्षण ले रहे गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – नालंदा के कुल 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्योशी संजय खड्गी के नेतृत्व में बिहार टीम कोच रेन्शी शीतल खड्गी, प्रतियोगिता में रेफरी / जज सेंसई भीम कुमार, टीम कोच सेंसई सोजल खड्गी, सेम्पाई मंजुल कुमार और सभी खिलाडियों के टीम वर्क से बेहतरीन प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक कुल 24 पदक पर कब्जा ज़माने में सफल रहे। साथ ही जिले के 11 खिलाड़ियों ने 3 से 4 दिसम्बर 2022 तक दिल्ली के ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर नैशनल कराटे प्रतियोगिता 2022 में अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता बिहार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष शिहान अभय अतुल जी, महा सचिव शिहान पंकज कंबली जी और कोषाध्यक्ष शिहान सूरज कुमार जी के देख रेख में संपन्न हुआ।
गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – बिहार के अध्यक्ष क्योशी संजय खड्गी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का आगामी 3 से 4 दिसम्बर 2022 तक दिल्ली के ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर नैशनल कराटे प्रतियोगिता 2022 में भाग लेंगे। इसी मौके पर गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – पटना के सचिव सेंसई राजेश कुमार एवं जिला कराटे संघ, सारण के अध्यक्ष सेन्सई आकाश कुमार राय ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और आगामी प्रतियोगिता के लिए आशिर्वाद दिया।
विजेता खिलाड़ियों का नाम और पदक तालिका:-
1. आस्था रानी – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
2. आभ्या रानी – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
3. मनाली कुमारी – 2 गोल्ड
4. दिव्या चित्रांशी – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
5. अनुष्का कुमारी – 1 गोल्ड + 1 ब्रांउज
6. संजाना वत्स – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
7. सूरज सुमन – 1 गोल्ड
8. आयुष कुमार – 1 गोल्ड
9. अर्जुन – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
10. अभिनव राज – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
11. बंटी कुमार – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
12. उज्मा हसन – 1 सिल्वर
13. श्रेयशी सिद्धि – 1 ब्रांउज
14. रेयान्स भारती – 1 ब्रांउज
15. अभिषेक सिन्हा – 1 ब्रांउज