Bihar Top 5 News: लालू की वजह से मिल सके नीतीश, हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, AIIMS का रास्ता साफ

लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू के रहमोकरम से विपक्षी नेताओं से नीतीश कुमार मिल सके. वहीं बिहार यूनिवर्सिटी के हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, विवि भी हैरान.दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ. गया में आवास सहायक रिश्वत लेते धराए, कटिहार में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.अखिलेश यादव, केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से मिले नीतीश कुमार, BJP के खिलाफ रणनीति पर हुई चर्चा

देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह इलाज चल रहा है. अस्पताल में सीएम नीतीश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इससे पहले दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. उसके पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले.

2.लालू के रहमोकरम से विपक्षी नेताओं से मिल सके नीतीश, संजय जायसवाल का बड़ा बयान

See also  एकता! हनुमान मंदिर के लिए मुस्लिम युवक ने दान की अपनी जमीन, लोगों ने कहा हुआ वाह! दिल जीत लिया..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू के रहमोकरम से विपक्षी नेताओं से नीतीश कुमार मिल सके. इससे उन्हें वास्तविक राजनीतिक हैसियत का अंदाजा मिल गया होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम का ख्वाब देख रहे है, कोई दल उन्हें भाव नहीं दे रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि हमने बचपन से ही पढ़ा है कि लोभ-लालच के फेर में पड़ कर इंसान अपना सर्वनाश कर लेता है. सुशासन बाबू से ‘रबर स्टैंप’ सीएम तक की नीतीश कुमार जी की यात्रा इसी बात का जीवंत उदहारण है.

3.बिहार यूनिवर्सिटी के हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, विवि भी हैरान

बिहार यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के हजारों छात्रों का जेंडर बदल दिया गया है. एग्जाम कंट्रोलर की ओर से बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के फॉर्म में जेंडर कॉलम में मेल-फीमेल की जगह अदर्स (Others) कर दिया गया है. बिहार यूनिवर्सिटी की इस गलती गलती से छात्र भी हैरान हैं. यूनिवर्सिटी के कुलपति हनुमान प्रसाद ने कहा है कि इसे जल्द सुधारा जाएगा. वहीं कुलपति ने आश्वासन दिया है कि आगे ऐसी गलती न हो इसके लिए पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही है.

4.दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ, एम्स अस्पताल में होगा 750 बेड

दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को समाहरणालय में दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) के प्राचार्य डॉ कृपानाथ मिश्रा ने एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ माधवानंद कार को 81.09 एकड़ जमीन का कागज हस्तान्तरण किया. केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा एम्स की घोषणा की गई थी, लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण को लेकर लगातार समस्या आ रही थी. दरभंगा एम्स अस्पताल में 750 बेड की व्यवस्था होगी. इसके निर्माण पर 1264 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एम्स को लगभग 48 महीनों में बनकर तैयार होना था. मगर ये तय समय से काफी लेट हो गया है.

See also  📰गोपालगंज- बैकुंठपुर के दियरा में बाघ दिखने से दहशत

5.गया में आवास सहायक रिश्वत लेते धराए, कटिहार में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग

गया जिले के डुमरिया प्रखंड कार्यालय में लाभुक से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने आवास सहायक मनीष रंजन को रंगेहाथों पकड़ा है. रिश्वत लेते हुए पकड़े गए आवास सहायक मनीष रंजन को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है. बताया जा रहा है कि मनीष रंजन लंबे समय से आवास योजना की आड़ में मोटी रकम रिश्वत में ले रहे थे. वहीं कटिहार में ट्रेन के इंजन में आग लग गई. घटना कटिहार राधिकापुर रेलखंड की है. जहां एक चलती ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. आग को देखते ही पायलट ने सुजबुझ से ट्रेन को रोका और आग पर काबू पाया. रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

The post Bihar Top 5 News: लालू की वजह से मिल सके नीतीश, हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, AIIMS का रास्ता साफ appeared first on Live Cities.

Leave a Comment