Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे

लाइव सिटीज पटना: जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में अब भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि दिल्ली जाना तो तय है. वहां सात पार्टियों से मुलाकात करनी है. क्या बिहार में तेजस्वी यादव को कमान दे देना चाहिए?, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब. बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उफनती गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक पानी की तेज धारा में बह गये. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.नीतीश बोले-बीजेपी के साथ अब कभी नहीं होगा समझौता

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में अब भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे. जब तक वह हैं, तब तक जदयू किसी भी कीमत पर भाजपा में नहीं जाएगा. जदयू राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री ने बताया कि वह कौन-कौन सी वजहें थीं, जिनकी वजह से जदयू ने एनडीए को छोड़ा. दरअसल जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को देश के स्तर चर्चा में रहे कई मसलों पर विमर्श हुआ. शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मसलों पर प्रस्ताव लिया गया था. राजनीतिक प्रस्ताव के तहत इस पर बात पर जदयू राष्ट्रीय परिषद में सहमति बनी कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से राज्य में चारो तरफ खुशी का माहौल है.

2.दिल्ली को लेकर CM नीतीश बोले-वहां जाना तो तय है

पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर विपक्ष एक साथ चुनाव लड़ता है तो भारी सफलता मिलेगी. कोई संख्या की बात नहीं कही है. वहीं कल दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जाना तो तय है. वहां सात पार्टियों से मुलाकात करनी है. अभी वहां चार लोग मौजूद भी हैं. उनसे मुलाकात करनी है. साथ ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक हुई. जदयू अब सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष के लोगों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही.

See also  नालंदाः अलग-अलग सड़क हादसों में गई आधा दर्जन लोगों की जान - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

3.‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी, CM के बयान पर बीजेपी पर हमला

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस मामले में दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी पीछे नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक बीजेपी पर ही हमलावर रहे हैं. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी. मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 50 नहीं 400 सीट से ज्यादा जीतेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है.

4.क्या बिहार में तेजस्वी यादव को कमान दे देना चाहिए?, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज है. वहीं सीएम नीतीश ने भी कहा है कि एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव को बिहार की कमान देने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. फिलहाल नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, अभी तेजस्वी यादव को बिहार की कमान नहीं सौंपी जाएगी.

See also  OMG-2 का धांसू Trailer हुआ रिलीज, शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi…

5.पटना सिटी में गंगा नदी में स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत

बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उफनती गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक पानी की तेज धारा में बह गये. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरही घाट की है. तीन युवकों के गंगा नदी में डूबने से अफरा-तफरी मच गई. युवकों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो युवक पानी में बह गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबे दोनों नवयुवकों की तलाश में जुट गई. हालांकि अभी तक दोनों शवों की बरामदगी नहीं हो सकी है.

The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment