नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा पंजीकृत अमर शहीद जगदेव प्रसाद फाउंडेशन के तत्वाधान में शहीद जगदेव एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति शिक्षक बंधु डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस समारोह का कार्यक्रम का आयोजन केशव दयाल स्मृति भवन के प्रांगण में किया गया। समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह जिला जदयू नालंदा के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने की ।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जगलाल चौधरी, संजय कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू शोषित और पीड़ितों की क्रांतिकारी आवाज थे और सर्वपल्ली राधा कृष्णन भारतीय चिंतन पद्धति के महान विद्वान थे आज हम दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सामाजिक न्याय तथा ज्ञान समाज दोनों के आदर्शों को अमलीजामा पहनाने का आवाहन करते हैं। इस अवसर युवा नेता समाजसेवी आकाश कुमार काजल एवं छात्र नेता सन्नी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जातीय जनगणना का बीड़ा उठाया है उसका हम समर्थन करते हैं क्योंकि वह शहीद जगदेव के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का उपकल बनेगी। इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी वक्ताओं ने जगदेव जैसे महाअनुभवो को पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए सरकार से अनुरोध किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के द्वारा सैकड़ो बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री कॉपी- कलम पेन- पेंसिल सिलेक्ट -चौक का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रदीप मुखिया शशि भूषण प्रसाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार विकास कुमार आदित्य कुमार सतीश पटेल अवधेश कुशवाहा पवन कुशवाहा अर्जुन कुशवाहा राजेंद्र मुखिया प्रशांत कुमार अंकित कुमार राजेश कुमार प्रदीप कुशवाहा सिंटू कुमार राजेंद्र प्रसाद रंजीत चौधरी चमेली वर्मा गौतम मिश्रा पिंटू मेहता सुजीत कुमार मनीष कुमार अंकित राज नीतीश पटेल एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।