BJP की दो ताकतवर संस्था, संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति, दोनों में बिहार के किसी नेता को नहीं मिली जगह

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया है. बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. लेकिन सबसे हैरानी वालो बात यह रही कि संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में बिहार के किसी नेता को जगह नहीं मिली है. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति से बिहार के एकमात्र नेता शाहनवाज हुसैन को भी हटा दिया है. बता दें कि संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे ताकतवर संस्था है. पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति पार्टी की दूसरी ताकतवर संस्था है.

बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया है. सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है.

बीजेपी संसदीय बोर्ड की लिस्ट

1.जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
2.नरेंद्र मोदी
3.राजनाथ सिंह
4.अमित भाई शाह
5.बी. एस. येदयुरप्पा
6.सर्बानंद सोनोवाल
7.के. लक्ष्मण
8.इकबाल सिंह लालपुरा
9.सुधा यादव
10.सत्यनारायण जटिया
11.बी एल संतोष (सचिव)

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति

1.जेपी नड्डा (अध्यक्ष)
2.नरेंद्र मोदी
3.राजनाथ सिंह
4.अमित शाह
5.बी. एस. येदयुरप्पा
6.सर्बानंद सोनोवाल
7.के. लक्ष्मण
8.इकबाल सिंह लालपुरा
9.सुधा यादव
10.सत्यनारायण जटिया
11.भूपेन्द्र यादव
12.देवेन्द्र फडणवीस
13.ओम माथुर
14.बीएल संतोष (सचिव)
15.वनथी श्रीनिवास (पदेन)

बता दें कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड को पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था के रूप में जाना जाता है. राष्ट्रीय स्तर या फिर किसी भी राज्य में अगर गठबंधन की बात होती है तो उसमें संसदीय बोर्ड का ही फैसला अंतिम माना जाता है. वहीं चुनाव समिति बीजेपी में दूसरी सबसे ताकतवर संस्था के तौर पर जानी जाती है. चुनाव समिति के सदस्य लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव के टिकटों पर फैसला लेते हैं. चुनावी मामलों की सभी शक्तियां पार्टी की चुनाव समिति के पास हैं.

बतातें चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें बिहार में हुए बड़े सियासी बदलाव के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इसमें बिहार बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. पार्टी ने अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि बिहार के नेताओं को इस समिति में जगह मिलेगी. लेकिन बिहार को निराशा ही हाथ लगी.

The post BJP की दो ताकतवर संस्था, संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति, दोनों में बिहार के किसी नेता को नहीं मिली जगह appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *