भाजपा विधायक सुनील कुमार ने बिजली विभागअधिकारियों को दिखाया आईना

बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैनर तले भाजपा के 8 साल देश के लिए बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र से चल कर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा की वानती श्रीनिवासन ने शिरकत की। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली गई। वही इस कार्यक्रम के पूर्व बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने टाउन हॉल में आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ सुनील कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाया।

भाजपा विधायक सुनील कुमार ने बिजली विभागअधिकारियों  को  दिखाया आईना

उपभोक्ताओं पर ध्यान देने के बजाय बिजली महोत्सव मनाने की कार्यक्रम को नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही हमारे जनता दरबार में बिजली विभाग से जुड़े कई समस्याएं आती रहती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण ही 2 सालों में अब तक पांच लाइनमैन की मौत हो चुकी है। बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है कि जल्द से जल्द बिजली विभाग की लचर व्यवस्था ठीक करो नहीं तो 15 दिनों के बाद हमारे द्वारा इसके की समीक्षा की जाएगी। अगर फिर भी हालात नहीं सुधरे तो जनता आप को सुधारने का काम करेंगे बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने कहा कि अब बिजली विभाग के अधिकारियों को सुधारने का जिम्मा जनता के हवाले कर दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *