पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पूर्व निर्धारित संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बनमनखी विधानसभा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तमिलनाडु के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष टाडा प्रियसम,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक तमिलनाडु शिव प्रकाशन, भाजपा प्रदेश मंत्री दीपक चौधरी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक पासवान, जिला महामंत्री आनंद राय, विधानसभा प्रभारी गुप्तैश कुमार ,जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी अजय सिंह ,मंडल मोर्चा अध्यक्ष दीप नारायण राम, श्रीज पासवान, कलानंद पासवान, ज्ञानचंद पासवान, मंडल अध्यक्ष मंटू दास ,मनोज गुप्ता, महामंत्री राजेश कुमार, सूरज गुप्ता,अभिरंजन ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, अनिल सिंह,भाजपा नेता अमितेश सिंह ,रमेश मंडल, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित रहे
इधर मुख्य अतिथि टाडा प्रियसम एवं शिव प्रकाशन के बनमनखी पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया तथा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भाजपा जिंदाबाद के नारा भी लगाया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि द्वारा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.भक्त प्रह्लाद नगर में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. तथा मंदिर के इतिहास विकास की जानकारी हासिल किया. इस अवसर पर उन्होंने पुजारी को भी सम्मानित किया.अतिथियों द्वारा धरहरा के अनुसूचित जाति के लोगों के रहन-सहन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मोर्चा के कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर स्थानीय मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल किया गया. वहीं रसाढ कदमपुर पहुंचकर केंद्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक कर उनके उनके विचार का संकलन किए गए.उन्होंने धरहरा चकला भुनाई स्थित मंडल मंत्री सुरेंद्र शाह के आवास पर पहुंचकर सोशल मीडिया के टीम के साथ बैठक किया. इस अवसर पर छेदी उराव, सुबोध साह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे. सोशल मीडिया के टीम के साथ बैठक कर तथा विधानसभा में भाजपा के अनुकूल विचारों को उत्साह से प्रचारित करने के लिए भी प्रेरित किया, वहीं काझी मुखिया चंद्रकिशोर तूरहा के घर पहुंचकर पंचायत के वार्ड सदस्य, समिति सदस्य ,सरपंच, पंच तथा हरि मुड़ी पंचायत के मुखिया बसंत उरांव, सरपंच श्यामलाल मरैया ,छेदी ऋषिदेव आदि प्रतिनिधियों से भी संवाद किया गया. तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया
कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं के साथ धीमेशवर नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया गया. तथा पुजारी से मिलकर उनके मंदिर का इतिहास जाना.बाबा साहेब एवं वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर भी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण भी किए गए,मुख्य अतिथि सुमरित उच्च विद्यालय के अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास पहुंचकर छात्रों से संवाद किया तथा सभी छात्रों को नोटपैड एवं कलम उपहार स्वरूप प्रदान किया, मुख्य अतिथि द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट ,मॉडल टीकाकरण केंद्र ,मॉडल लेबर रूम ,का निरीक्षण किया तथा उपस्थित डॉक्टर से संवाद भी किया गया. तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष टाडा प्रियसम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर जी का सपना था एक भाषा एक नेशन लेकिन कुछ प्रदेशों में इसे इतना दबा कर रखा गया कि हिंदी भाषा को विकसित नहीं हो पाया.लेकिन आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपाई अंबेडकर जी के सिद्धांतों को अपनाते हुए जन शक्ति के रूप में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बनमनखी विधानसभा भ्रमण के दौरान भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को नजदीक से देखा तथा उन्होंने काफी उत्साह पूर्वक कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, उन्होंने बताया आने वाले समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दलितों का और अधिक विकास होगा तथा हमारा देश परम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा.