भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि होगी भारतीय जनता पार्टी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 36 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस लक्ष्य की बढ़ रही है और बिहार के प्रत्येक जिलों में बूथ अध्यक्षों का बड़ा सम्मेलन किया जा रहा है।

नालंदा में इस वर्ष बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन में देश के गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री जयसवाल आज बिहारशरीफ परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में जितनी नौकरियां उपलब्ध है उनका डाटा निकाला गया उससे अनुसार लोगों को नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष 2014 से मुद्रा लोन, पीएमईजीपी योजना के तहत करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर जदयू को गठबंधन में शामिल नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का सुरक्षित अपराध करने का जगह पटना हो गया है। पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *