प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुरुआत

हरनौत – लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हरनौत प्रखंड के मुरारी पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत ने दीप प्रज्वलित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस पंचायत में 6 वार्ड है जिसमें 3148 डसट्विन का वितरण किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रमुख और उप प्रमुख के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस पर खास करके ग्रामीण महिलाओं को सहयोग करना होगा। स्वच्छ भारत बनाने के संकल्प को लेकर स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही।
वही वीडियो और प्रमुख प्रमुख एवं वहां पर मौजूद दर्जनों मुखिया के द्वारा कुछ ग्रामीण के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया।

इस दौरान प्रमुख सूविली देवी उप प्रमुख अभिषेक कुमार प्रखंड सम्यक के अलावे पाकर पंचायत के मुखिया सोरादिह पंचायत के मुखिया डीहरी पंचायत के मुखिया मुरारी पंचायत के मुखिया पोबारी पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवी चंद्र उदय कुमार उर्फ मुन्ना जी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *