मां मानसा देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया गया भ्रमण

 

कोढ़ा /शंभु कुमार

 कोढ़ा नगर पंचायत में मनसा देवी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया परिभ्रमण कराया गया। मां मानसा देवी की प्रतिमा परिभ्रमण में महिला श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया। महिला श्रद्धालुओं के द्वारा मां मानसा देवी मंदिर से आरंभ होते हुए गेराबारी मुख्य बजार चौक से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोढा होते हुए  प्रतिमा का भ्रमण कराया गया ।वहीं मनसा देवी मंदिर कमेटी के श्रेष्ठ सहयोगी अमन कुमार ( जैम) समाजसेवी के द्वारा जानकारी दी गई की 2/8/22 को दिन मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ कई विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की गई ।

प्रतिमा परिभ्रमण के दौरान महिला  श्रद्धालुओं को समाजसेवी अमन कुमार जैम व  रवि कुमार चौधरी के द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए निंबू शरबत की उत्तम व्यवस्था की गई थी जो कि अपने हाथों से सभी प्यासे श्रद्धालुओं जो कि परिभ्रमण में शामिल थे उन्हें अपना हाथों से शरवत पिला कर सेवा  किया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी ने बताया की दिनांक 3/8/22 बुधवार को 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।वहीं इस मां मानसा देवी के परिभ्रमण में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में 

 मां मनसा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुमित कुमार, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष कल्लू यादव, कार्यकर्ता विशाल कुमार, उमेश कुमार,  दीपक कुमार, रितिक कुमार, किशनपाल, सोनू चौधरी, रणजीत चौधरी,अशोक चौधरी, रवि चौधरी,अमन भोला सूरज बिट्टू राहुल निर्भय अशीष काल्लू विनीत, अमित ,श्रद्धालुओं का अहम योगदान रहा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *