सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर ने किया पदभार ग्रहण, लंबित मोटेशन जल्द

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर परमानंद साह मंगलवार को पूर्णिया पूर्व अंचल पहुँचे, जहां वे अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। और इस दौरान वे मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीसीएलआर परमानंद साह के साथ अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम, राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार मौजूद थे। वहीं डीसीएलआर ने शहरी क्षेत्र के लंबित लगान म्यूटेशन से सभी जानकारी अंचलाधिकारी से लिया। वही अभिलेखागार भी निरीक्षण किया।

 वही दुसरी तरफ पूर्णिया सदर अनुमंडल में डीसीएलआर पदस्थापन होने की खबर से क्षेत्र के लोगो में खुशी लहर दौड़ गयी है। लोगो को आस भी जगी है कि अब उनका लगान निर्धारण मामला का निष्पादन होगी। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि सदर अनुमंडल के डीसीएलआर के द्वारा निरीक्षण किया गया। और लगान निर्धारण की प्रकिया  को जल्द शुरू करने का अश्वासन दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *