गया से आशीष कुमार
गया। शहर के मीर अबु सालेह रोड स्थित गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर 30 जुलाई से आयोजित दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षिका आशा सिन्हा, पूनम कुमारी व नंदनी कुमारी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने कच्ची डोरी, स्टोन, मोती व अन्य सामानों से काफी आकर्षक व सुंदर राखियां बनायी. गुलनार समूह के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने बताया कि सफल प्रतिभागियों के बीच छह अगस्त को पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा अन्य पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. प्रतिभागियों में प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकांक्षा सिन्हा, ज्योति कुमारी, नासरीन प्रवीण, स्वीटी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी, निशु, नैंसी, ललिता, प्रीति, खुशी, पूजा, मधु, रेखा, ललिता व अन्य शामिल हैं.