छात्र आंदोलन की उपज राजनेता छात्रों की समस्याओं पर चुप है- डॉ प्रकाश चंद्रामगध विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर सरकार की चुप्पी शर्मनाक- आईसा

 गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

इस देश और राज्य की दुर्भाग्य है कि छात्र आंदोलनों से निकलने वाले राजनेता छात्रों की समस्याओं पर चुप्पी साधे हुवे है। शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था पर वे चुप्पी साधे हुवे है। इससे छात्रों की बीच की राजनीति शांत है फिर भी ऐसे दौर में इंकलाबी छात्र संघर्ष कर रहे है। ये शिक्षा के साथ मगध के सम्मान और भावी पीढ़ी के प्रति स्वाभिमान उत्पन्न के लिए आप लड़ रहे है। जीवन मे हवा, पानी, भोजन जितना जरूरी है उससे अधिक शिक्षा की आवश्यकता है। क्योंकि शिक्षा जब होगी तो सारी भौतिक सुखों की प्राप्ति की जा सकती है। सरकार या राजनीति पार्टी शिक्षा को सरोपरि इसलिए नही रखते है कि जब आप छात्र होकर लड़ते है तो अग्निवीर होते है। और जब अपना सत्ताधारी रहनुमा चुनना होता है तो हम जाति और धर्म मे बट जाते है। जबतक हम जाति धर्म और क्षेत्र में बटे रहेंगे तबतक हमसबो को ये राजनेता धोखा देते रहेंगे। सरकारी तंत्र को इतना कमजोर कर दिया जाए ताकि आसानी से निजीकरण किया जा सके। उक्त बातें इंकलाबी छात्र के अनिश्चतिकालीन धरना के 28वां दिन लोजपा (रामविलास) सह हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने कही। वही आईसा के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि पूरे शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश चल रही है। विश्वविद्यालय के प्रशासन के साथ साथ राज्य और केंद्र की सरकार मगध विश्वविद्यालय को बर्बाद कर मगध के धरती पर इसी विवि से बाजारीकरण की दौर में ले जाएगा। विगत 28 जून से इंकलाबी छात्र आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार चुप्प है ये सबसे शर्मनाक है। आईसा द्वारा आगामी 29 एवं 30 जुलाई को विश्वविद्यालय में व्यपाक आंदोलन किया जाएगा। मंच के संचालन और अध्यक्षता कुणाल किशोर ने किया। वही संरक्षक और संयोजक कमलेश और दीपक दांगी ने बताया कि कल से कुलपति और प्रतिकुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक के कार्यलय में अनिश्चतिकालीन तालाबंदी कर दी जाएगी। इस मौके पर रोहित कुमार, अशोक कुमार, विकास, सोनू कुशवाहा, हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के  चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, शेरजहा, तुफैल आलम, टिंकू, पंकज टैक्टिकल, आकाश रंजन, रंजीत राज, नाजिर आलम, लोजपा नेता अमित शर्मा, सोनू कुमार, अजय कुमार, अक्षय कुमार सिंह, लोजपा जिला छात्र अध्यक्ष नीतीश शर्मा, सत्य प्रकाश प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र लोजपा साथ ही मगधी बॉय के विश्वजीत और युगेल किशोर ने आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन को मजबूत किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *