कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढा प्रखंड के झिकटिया गांव में मां बिषहरी पुजा बड़े ही धुम धाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया । ग्रामीण प्रधान कुमार सिंह ने बताया कि सर्प दंश हुए व्यक्ति का मखदमपुर पंचायत स्थित झिटकिया गांव स्थित बिषहरी स्थान मंदिर में आने पर विष हर जाते हैं साथ ही साथ सच्चे मन से अगर माता विषहरी के स्थान मंदिर में कोई भी मन्नत मांगी जाती है तो मां विषहरी अवश्य पुरा कर देती है
इसी आस्था के साथ कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत श्रद्धालुओं की हर बर्षो की तरह मां विषहरी की पुजा पुजा की जा रही है।इस मंदिर में विगत कई वर्षो से पुजा अर्चना कर है। मां विषहरी की पूजा झिटकिया गांव में एक उत्सव के तरह मनाया जाता है,जिसमे कुछ लोगो द्वारा हाथ घुमाने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा हाथ को घुमा कर गीत गाते हुए मां विषहरी को प्रसन्न किया जाता है।
वहीं इस पूजा पुजा अर्चना में पीएलभी प्रधान सिंह वार्ड पार्षद निरंजन कुमार, समाजसेवी वैधनाथ मेहता के साथ अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।