न्यूज नालंदा – स्लम एरिया के बच्चों को बांटी किताब-कॉपी ….. –

रोहित – 7903735887 

स्कूल चलो अभियान के तहत स्लम एरिया में रहने वाले सैकड़ों बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि, सब पढ़ें और आगे बढ़ें। इसी कड़ी में रेलवे क्रॉसिंग के पास वाले स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों ने शनिवार को स्टडी किट बांटा गया। समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि शिक्षा से ही सारे अंधकार मिटेंगे। अशिक्षा ही गरीबी की जड़ है। समाज व देश को सशक्त बनाना है, तो सबों को शिक्षित करना ही होगा। जल्द ही इस तरह के बच्चों के लिए फ्रेंड्ली स्कूल खोला जाएगा। जहां आकर ये बच्चे मुफ्त शिक्षा पा सकेंगे। मौके पर आशुतोष कशयप, एस राजा, आसिफ, शदाब, बेलाल, कन्हैया लाल यादव, नेहा परवीन, जुही कुमारी, मुसर्रत, मृत्युंजय कुमार, पंकज कुमार, अमित राज, अमर राजपूत, रूपक, सुनील वर्मा, चन्दन कुमार, ओम कुमार व अन्य मौजूद थे।




102

Table of Contents

See also  बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन

Leave a Comment