न्यूज नालंदा – सरकार की नीतियों के खिलाफ ईंट निर्माता संघ ने दिया धरना …..

सरकार की नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आवाहन पर ईंट निर्माता संघ के सदस्यों ने गुरुवार को अस्पताल चौक के पास धरना दिया। संचालकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लागत बढ़ने से मुनाफा काफी कम हो गया है। इससे जुड़े लोग भूखमरी की कगार पर हैं। लोगों ने बढ़ी हुई जीसएसटी की दर को कम करने व कोयले के दाम को नियंत्रित करने की मांग की।सात सूत्री मांगों को लेकर एकत्रित हुए ईंट भट्ठा संचालकों ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो राज्य भर के ईंट निर्माता ईंट निर्माण का काम बंद कर देंगे। जिससे भवन निर्माण सहित ईंट से जुड़े कई काम प्रभावित होंगे। ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर भी सड़क पर आ जाएंगे।

न्यूज नालंदा – सरकार की नीतियों के खिलाफ ईंट निर्माता संघ ने दिया धरना …..

See also  बेगुसराय : फ्रॉड कॉल के जरिए क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 का हुआ शॉपिंग, जानें – पूरा मामला..

Leave a Comment