भैया अजित बने दूसरी बार नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर

अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नगर परिषद राजगीर को नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के निर्देश के आलोक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नागरिक भागीदारी (सिटीजन इंगेजमेंट) के तहत लोक गायक भैया अजीत को नगर कार्यपालक पदाधिकारी मो.ज़फर इकबाल ने इनकी कार्य शैली एवम कडी मेहनत को देखते हुवे ब्रांड एम्बेसडर के रूप पुनः दूसरी बार चयन किया है नगर परिषद राजगीर क्षेत्र को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाये रखने के लिए भैया अजित के द्वारा जागरूकता अभियान सघन रूप में चलाया गया बताते चलें कि भैया अजीत बिहार सरकार द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लोहिया स्वच्छता अभियान, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत मिशन आदि अभियान में अपनी गायकी के माध्यम से जन चेतना का कार्य किया है भैया अजीत द्वारा स्वरचित स्वच्छता गीत को पूरे बिहार के जिलों एवं सभी विद्यालयो में यूनीसेफ एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार द्वारा लागू किया गया है भैया अजीत यूनिसेफ, वाटर एंड इंटरनेशनल, ग्लोबल सैनीटेशन फंड जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा बिहार झारखंड में चलाए गए जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम मे भी अहम भूमिका निभाई है इनके कार्य को देखते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर परिषद राजगीर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था राजगीर के महत्वपूर्ण स्थालो को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेवारी एवं लोगो के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसे ईमानदारी पूर्वक बाखूबी निभाई है भैया अजीत ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग,नुक्कड़ चौराहा, तथा वार्डो में नुक्कड़ सभा कर नुक्कड़ गायन के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवम डेंगू जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया । साथ ही सरकार द्वारा प्लास्टिक, पोलोथिन, थर्मोकोल प्रतिबंध को स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, प्रेस मीडिया ,नगर परिषद राजगीर एवम आम नागरिकों की सहयोग से संगोष्ठी तथा रैली कर जन चेतना का कार्य किया। इनके सेवा भाव ,उत्कृष्ट कार्य एवम लोकप्रियता के कारण जिले व राज्य स्तर पर कई सम्मान से सम्मानित किया गया तथा सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालयो, संस्थानों जैसे राष्ट्रीय लोक अदालत नालन्दा, नालन्दा कॉलेज नालन्दा,महाबोधि कॉलेज नालन्दा, डिग्री कॉलेज राजगीर,किसान कॉलेज बिहारसरीफ,नेहरू युवा केंद्र नालन्दा, रोटरी क्लब राजगीर,लेट्स इंस्पायर बिहार में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मान मिला।
ज्ञात हो कि भैया अजीत ने जिले व राज्य के कई ऐतिहासिक महोत्सवो में भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है जैसे राजगीर महोत्सव, वैशाली महोत्सव, कुण्डलपुर महोत्सव,अंतराष्ट्रीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला महोत्सव में होने बाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्व सर्बश्रेठ प्रदर्शन किए हैं साथ ही सोनपुर मेला 2017 में एक माह तक ऐतिहासिक सांस्कृतिक मंच सफल संयोजक का गौरव प्राप्त है उनके मनोनयन को लेकर बधाई देने वाले कि ताता लगा हुआ है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *