BSNL मचाया बवाल – केवल ₹269 में 1 साल तक चलेगा प्लान , Jio-Airtel-Vi की टेंशन बढ़ी!

डेस्क : त्योहारों के समय BSNL लेकर आया है प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ प्ला। Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) द्वारा लाए गए नए प्लांस पूरे देश में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन टैरिफ वाउचर में कई अलग तरह के फायदे मिलेंगे। त्योहारों के बाद BSN ने दो नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1198 रुपये और 439 रुपये है। 1198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 439 रुपये वाले प्लान को तीन महीने की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने एंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग वाउचर भी 269 और 769 रूपए की कीमत पर लांच किया है। इनकी वैलिडिटी क्रमशः 30 दिन और 90 दिन है। तो चलिए आपको डिटेल में बताएं इन ऑफर्स के बारे में

1198 रूपए वाला प्लान

1198 रूपए वाला प्लान : BSNL ने एक धमाकेदार प्लान 1198 रूपए में लॉन्च किया है। ये लॉन्ग टर्म प्लान है, और इसमें बेसिक फायदे वाले ग्राहकों के लिए ये प्लान काफी अच्छा है। इसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिनों की यानी एक साल की है। इसमें आपको 3 जीबी डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 एसएमएस हर महीने के मिलेंगे। हर महीने के आखिर में ये ऑफर एक्सपायर हो जाता है पर अगले महीने जुड़ता नहीं है।

439 रूपए वाला प्लान

439 रूपए वाला प्लान : अन्य नया प्लान है 439 रूपए का जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। वॉइस कॉलिंग प्रीफर करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ये प्लान बढ़िया है। पर इस प्लान में कोई डेटा ग्राहक को नहीं मिलेगा।

See also  बिहार के मधुबनी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में 4 युवकों की मौत

इसके साथ ही धमाका ऑफर के तहत कंपनी ने दो नए ‘Entertainment and Gaming Voucher’ भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 269 और 769 रूपये है।

269 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस हर दिन, BSNL ट्यून्स, challenges arena गेम्स (2 लाख रुपये तक के दाम) और दूसरे एंटरटेनमेंट बेनिफिट मिलते हैं।

नोट

नोट: उपभोक्ता चाहें तो BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के Selfcare मोबाइल ऐप के जरिए नए ऑफर्स को रिचार्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment