BSNL यूजर्स का लूटा दिल – केवल 775 रु में 2000GB मिलेगा डेटा प्लान, जानिए – कितनी होगी वैलिडिटी…

डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जो एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी हैं। BSNL भले ही जो प्राइवेट कंपनियां हैं। उनसे 4G और 5G सर्विस में पीछे हैं। मगर कंपनी बहुत सारे ब्रॉडबैंड प्लांस के मामले में बहुत सी प्राइवेट कम्पनियों से आगे हैं। आज हम BSNL के जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। वह प्लान सीमित समय के लिए हैं। यह प्लान ग्राहकों को बहुत ही किफायती कीमत में मिलता हैं साथ ही ग्राहकों को इसमें बहुत सारे बेनिफिट भी मिलने वाले हैं।

इस प्लान की कीमत कुल 775 रूपये हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी 15 नवंबर 2022 से बंद कर दिया जायेगा। यह जो प्लान बंद होने जा रहा हैं। उससे पहले आप इस सब्सक्रिप्शन को ले भी सकते हैं।

अगर हम BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 775 रूपये हैं। ये जो प्लान हैं महीने का प्लान नहीं हैं। बल्कि इस प्लान में ग्राहकों को BSNL भारत फाइबर की तरफ से 75 दिनों के लिए सेवा दी जाएगी। जैसा कि ये जो ऑफर हैं यह एक प्रमोशनल ऑफर हैं। इसके लिए आपको अगर इस प्लान का फायदा लेना हैं, तो फिर आपको जल्द से जल्द इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा।

2TB डाटा मिलेगा मंथली

2TB डाटा मिलेगा मंथली

ये जो प्लान हैं इसमें ग्राहकों को 2TB डेटा मंथली मिलेगा। इसके बाद जो डाटा की जो स्पीड हैं। वो घटकर 10MBPS हो जायेगी। कंपनी का ये जो प्लान हैं। उसमें ग्राहकों को OTT का बेनिफिट भी मिलने वाला हैं

See also  बांका में बौंसी में मंदार हिल कैसे पहुंचे?

Leave a Comment