सड़क किनारे लगाए गए सैकड़ो दुकानों पर चला बुलडोजर

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पर मंझेली चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें छोटे बड़े एक सौ से ज्यादा सड़क की जमीन पर बने दुकानों को हटाया गया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को लगातार मंझेली चौक पर अतिक्रमण करने की वजह से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी मिल रही थी। वहीं जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।  जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन ने अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया

जिसके बाद अंचलाधिकारी जयंत कुमार ने पुलिस बल के साथ मंझेली चौक पर पहुंचकर सड़क की जमीन पर बने सैकड़ों दुकानों को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया। वही अतिक्रमण हटाने से अधिकांश लोगों में खुशी की लहर थी। बताते चलें कि यहां कई ऐसी दुकान थे जो सड़क की जमीन के साथ-साथ वे सड़क पर भी अपनी दुकान सजाते थे। जिसको लेकर कई बार वाहन चालकों से भी लड़ाई झगड़ा भी हुआ। जबकि बीते कुछ माह पहले एक दबंग फल दुकानदार के द्वारा एक बुढी महिला के साथ दुकान लगाने को लेकर मारपीट किया था। उक्त मामले को लेकर थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है

उसी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराने की पत्र जारी किया है। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार मंझेली चौक पर सरकारी जमीन पर बसे दुकानों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान प्रति माह चलाया जाएगा। किसी भी स्थिति में कोई भी दुकानदार को सड़क की जमीन पर दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई जोर जबरदस्ती जमीन पर दुकान बनाता है तो उन पर मामला भी दर्ज कराया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *