कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 मथुरियाबारी गांव के सीआईडी इन्स्पेक्टर बी डी दास का निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया बी डी दास काफी मृदुभाषी मिलनसार व्यवहार के छवि के रूप में जाने जाते थे जब भी वह अपने ड्यूटी के दौरान अवकाश लेकर घर आते थे तो अपने चिर परिचित व्यक्तियों के बीच में बने रहते थे हर व्यक्ति के दुख सुख में सरारी आर्थिक रूप मदद किया करते थे।
जानकारी के मुताबिक बी डी दास विगत वर्ष में अपना सेवा काल पूर्ण कर झारखंड के धनवाद से सेवानिवृत्त हुए थे ।और अपने घर में आकर रहना शुरू कर दिए थे ।वह पूर्व से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे ।उनकी बिमारी का गंभीर स्थिति को देखते हुए पुर्णिया के अस्पताल में एडमिट कराया गया था।जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया उनका निधन का खबर सुनते
ही उनकी पत्नी शकुंतला देवी व उनकी छह पुत्रियां एवं एक पुत्र जिसमें कि ब्रह्म देव दास ,उर्फ कन्हैया कुमार पतोहू स्वेता कुमारी बेटी झुनो देवी, मुन्नी देवी,रानी देवी,प्रितम देवी, दीपिका कुमारी,का रो रो कर हाल बुरा हो गया वहीं उनका एक झलक देखने हेतु आसपास के ग्रामीण का तांता लगा रहा।वहीं पुर्व जिला परिषद् सदस्य सह जाप नेता वकील दास ने मृतक के घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया एवं परिवारजनों का ढांढस बंधाया।