आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प राज्यों के विभिन्न निदेशालयों से कैडेट करेंगे शिरकत

बिहारशरीफ 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ की ओर से ऑल इंडिया ट्रेकिंग कैंप – राजगीर का शुभारंभ 11 अक्टूबर से होगा। इस ट्रैकिंग कैंप में लगभग आधा दर्जन राज्यों के 510 कैडेट हिस्सा लेंगे । इस ट्रैकिंग कैंप में उड़ीसा निदेशालय, गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर,बिहार एन्ड झारखंड, नार्थ ईस्ट तथा दिल्ली आदि राज्यों के कैडेट हिस्सा लेंगे। यह कैंप जवाहर नवोदय विद्यालय जेठीयन में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के डिप्टी कमांडेंट 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के सीओ कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि 11 अक्टूबर से प्रारंभ होकर यह कैंप 18 अक्टूबर तक चलेगा। 11 अक्टूबर से ही कैडेटों का आगमन शुरू हो जाएगा। कैडेटों के आवासन के लिए मुकम्मल तैयारी की गई है। इस कैंप में कैडेटों को ट्रेकिंग के लिए नालंदा, राजगीर, बोधगया, एवं घोड़ा कटोरा आदि जगहों पर ले जाया जाएगा। कर्नल बंसल ने बताया कि इस ट्रैकिंग कैंप में कुल सीनियर डिवीजन के 300 कैडेट्स तथा जूनियर डिवीजन के 210 कैडेट हिस्सा लेंगे साथ ही उनके साथ सभी निदेशालय से 3-3 कुल 15 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी आ रहे हैं। कैम्प में बिहार एंड झारखंड निदेशालय, ओडिसा , नार्थ ईस्ट, दिल्ली ,गुजरात तथा जम्मू एंड कश्मीर निदेशालय से कैडेट हिस्सा लेंगे । वहीं बिहार एंड झारखंड डायरेक्टरेट से भागलपुर ग्रुप , गया ग्रुप , मुजफ्फरपुर ग्रुप, पटना ग्रुप , रांची ग्रुप,हजारीबाग ग्रुप से 3 एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इन सभी कैडेटों को ट्रैकिंग के दौरान प्रशिक्षित करने के लिए लगभग 3 दर्जन से अधिक आर्मी के इंस्ट्रक्टर को तैनात किया जाएगा।

See also  पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 51 हजार रुपये, मोदी सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या है योजना

Leave a Comment