“सी” प्रमाण पत्र एवं अवार्ड प्राप्त कैडेटों को किया गया सम्मानित |

आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में एनसीसी के “सी”प्रमाण पत्र एवं एनसीसी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने पारितोषिक प्रमाण पत्र एवं नगद रुपया से सम्मानित किया कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि इस बार संपन्न हुए “सी” प्रमाण पत्र की परीक्षा में जो सासाराम में हुआ था हमारे कैडेटों का प्रदर्शन अन्य बटालियन के मुकाबले अच्छा रहा आज उन्हें “सी” प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही साथ उन्हें समाज के लिए देश के लिए अच्छा करने उदाहरण प्रस्तुत करने देश भक्ति एवं राष्ट्र भक्ति का जज्बा और राष्ट्रप्रेम की भावना से आम जनमानस को भी सराबोर करना है

उन्होंने उन्होंने थल सेना कैंप यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम बेस्ट कैरेट आदि कैडेटों से भी मुलाकात की एवं उनका हौसला अफजाई किया उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर पटेल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी सूबेदार मेजर शुक्रर सवैया, सूबेदार भरत थापा, धान बहादुर राणा ,धनंजय कुमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, शंकर जाधव, हवलदार संजीव कुमार, लिपिक विजय शंकर ,अखिलेश्वर कुमार, साहिल भारती शिवदयाल मधुकर ,ज्योति कुमारी आदि सैकड़ों कैडेट्स आर्मी स्टाफ मौजूद थे अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम 38 बिहार बटालियन की जय से पूरा बटालियन परिसर गूंज उठा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *