जस्टिस फॉर सोनू के बैनर के तहत वृहस्पतिवार की संध्या 5:30 में सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से मौन रहकर कैंडल मार्च का आयोजन गांव में ही किया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व सोनू के परिजन मौजूद रहे । बताते चले कि सोनू को उचित न्याय मिलने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन का निर्माण किया गया है ।जिसके संयोजक रवि रंजन कुमार बनाए गए है ।
कैंडल मार्च में लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से कैंडल जलाकर मौन रहकर एक हाथ में मोमबत्ती जलाते हुए यह मार्च निकाला।और अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मौन श्रद्धांजलि दी। मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।
कैंडल मार्च में कुणाल कुमार ,श्यामसुंदर शर्मा ,परमेंद्र शर्मा,मृतक के परिजनों सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।यही कारण है कि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने उन्हें बृहस्पतिवार की संध्या को कैंडल जलाकर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की ।
वही सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने इस घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति की हत्या करना कानूनन अपराध है ।हत्यारे को सजा मिलनी ही चाहिए।
विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।सोनू के न्याय के लिए सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि जल्द ही सोनू की हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण धरना किया जाएगा।
जिसमे हजारों की संख्या में लोग भाग लेगे ।