बाईपास मीटर मामले में जेई द्वारा चार उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज।

रहुई(नालंदा): विधुत आवृति प्रशाखा रहुई के कनीय विधुत अभियंता अंकुल श्रीवास्तव के द्वारा विधुत उर्जा चोरी के रोक थाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया। वहीं छापेमारी में रहुई प्रखंड के बरांदी गांव से चार उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा। विधुत कनीय अभियंता अंकुल श्रीवास्तव ने बताया की बिजली मीटर बायपास कर चोरी से जलाते रंगेहाथ पकड़े जाने के मामले में रहुई प्रखंड स्थित चार विधुत उपभोक्ता बरांदी गांव निवासी भरत कुमार राउत पर 27608 रुपए, मालती देवी पर 27748 रूपये, राजा राम पर 6405 रूपये और इश्वर रविदास पर 25186 रूपये का मीटर बायपास कर बिजली चोरी से जलाने के जुर्म में जुर्माना करते हुए रहुई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी घरेलू उपभोक्ता हैं, लेकिन मीटर से अधिकृत लाइन नहीं ले जाकर बाइपास कर चोरी से बिजली जला रहे थे। इन चारों पर कुल मिलाकर 86947 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। और रहुई थाना में विधुत विभाग द्वारा चारों लोगों पर बिजली चोरी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

See also  नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने किया निरीक्षण

Leave a Comment