आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूद खोर पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

घटना में मृतक के बचे हुए परिजनों को पप्पू यादव ने लिया गोद, दी तत्काल 50 हजार की आर्थिक मदद और रोजगार के लिए 2 लाख रुपए

पप्पू यादव के सिपाही राजू दानवीर ने कहा – घटना में अगर न्याय नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन

नवादा, 16 नवंबर 2022 : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज नवादा जिले के रजौली थानांतर्गत अमवां गांव में केदार लाल के परिजनों से मिले, जिन्होंने बीते दिनों सूदखोरों के दवाब में अपने परिवार के 4 बच्चों समेत 6 सदस्यों के साथ जहर खाकर आत्म हत्या कर ली थी। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद सूदखोर पर 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि केदार लाल के परिजनों ने बताया कि वह मूल से 3 गुना अधिक दे चुका था, बावजूद इसके उस पर पैसे के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जिसमें वह असमर्थ था और मजबूरन उसने परिवार संग आत्महत्या को चुना।

पप्पू यादव ने कहा कि यह अतिसंवेदनशील मामला है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और बच्चों को गोद लिया है। साथ ही उनको रोजगार के लिए दुकान खोलने के वक्त 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को इंसाफ दिला कर रहेंगे, इसके लिए हमारी पार्टी को जो करना पड़े, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये भी रही कि एक बच्ची जिसे बचाया जा सकता था, वह भी उचित इलाज के अभाव में मौत के गाल में 14 घंटे बाद समा गई। यह प्रदेश के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम था। अस्पताल मात्र 3 हजार रुपए के चक्कर में एक बच्ची इलाज नहीं किया और उस मरने के लिए छोड़ दिया।

See also  हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा छठ पर्व पर विधि व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित किया गया

मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने भी दुख व्यक्त किया और कहा कि बचे हुए परिवार को अगर इस घटना में इंसाफ नहीं मिला, तो नवादा में युवा परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की खामोशी निंदनीय है।

Leave a Comment