Category: अपराध

  • बेन बाजार में मामूली विवाद में घर पर धावा बोल की मारपीट, फायरिंग – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र के बेन बाजार में मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर धावा बोलकर मारपीट की और फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    बेन बाजार निवासी सुधा देवी पति सुधीर प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम मामूली सी बात को लेकर बेन निवासी राजीव कुमार उर्फ गांधी पिता रघुनी प्रसाद से कहासुनी हुई।

    कुछ समय बाद राजीव कुमार उर्फ गांधी दो अन्य बदमाशों लल्लू कुमार पिता अणु प्रसाद एवं गणेश कुमार पिता अरविन्द प्रसाद के साथ आए और मारपीट करने लगे।

    विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। अच्छा रहा कि गोली घर के दरवाजे में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया।

    घटना की सूचना पर बेन पुलिस पहुंची और छानबीन करने लगी। इस दरम्यान पुलिस को एक कारतूत की खोखा मिली।

    थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, बलवा करने, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं जैसे 307, 323, 341, 325, 427, 504, 506 एवं 34 में केस दर्ज किया गया है।

  • विधवा से था 4 बुजुर्गों को इश्क, 5वें बुजुर्ग की हुई ‘एंट्री’ तो हो गया मर्डर – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। अस्थावां थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 30 साल की विधवा के चार बुजुर्ग प्रेमियों ने मिलकर 5वें आशिक की हत्या कर दी।

    पुलिस ने जब विधवा प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो न सिर्फ मामले का भंडाफोड़ हुआ, बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई।

    दरअसल, मामला अस्थावा थाना क्षेत्र के बलवापुर गांव की है, जहां 32 साल की एक विधवा चाय की दुकान चलाती थी। उसका संबंध चार बुजुर्गों से था।

    पुलिस का कहना है कि इसी बीच इस कहानी में बुजुर्ग 70 वर्षीय तृपित शर्मा की एंट्री हो गई। शर्मा ने भी सभी की तरह महिला को प्रेम संबंध का निवेदन दिया। कहा जाता है कि इससे महिला के पूर्व के प्रेमी नाराज हो गए।

    पांचवें बुजुर्ग को सुनसान जगह पर बुलायाः बिहार शरीफ (सदर) के डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला के साथ मिलकर सभी ने उनकी हत्या की योजना बना ली। महिला ने चारों के साथ मिलकर शर्मा को 19 अक्टूबर को सुनसान जगह पर बुलाया।

    इसके बाद शर्मा के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई और शव को नवनिर्मित सामुदायिक भवन के पानी टंकी में फेंक दिया। इस दौरान उनकी पहचान न हो सके, इसके लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।

    बेटे ने पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराईः घटना के दो दिन बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। इधर, शर्मा के पुत्र मिट्ठू कुमार ने उसी दिन पिता की हत्या की प्राथमिकी अस्थावां थाने में दर्ज कराई।

    पुलिस जांच में जुटी ही थी तभी जानकारी मिली कि मृतक अस्थावां पालीटेक्निक कालेज के पास चाय की एक दुकान में अक्सर बैठा करते थे। पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन नहीं मिल रहा था। इस बीच, फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

    एक महीने बाद जब फोन खुला तो पहले से ही सर्विलांस पर डाला गया नंबर का राज खुल गया। पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल बरामद किया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

    डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला टूट गई और इस हत्याकांड का राज खुल गया।

    उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में सभी ने कबूला कि 19 अक्टूबर को पांचों ने 75 साल के तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर धोखे से बुलाया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।

  • दबंगों ने महिला और उसकी बेटी से मारपीट कर जेवर छीने – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मोहनचक गांव मे कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर महिला से जेवर छीन ली जाने का मामला प्रकाश में आया है।

    पीड़ित मिन्ता देवी ने बताया कि घर पर थे कि कुछ लोग आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंची बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिए और सोने की बाली छीन लिए। इस घटना से दहशत के महौल में जी रही हूं।

    पीड़ित महिला ने बताया कि पति बाहर में कमाते हैं। वे लोग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। कुछ दबंग लोग गरीब व कमजोर समझकर मारपीट करते हैं। इसकी सूचना थाना को दी है और घटना को अंजाम देने वालों पर कारवाई कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी हूँ।

     

     

  • अस्थावां ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, विधवा के 4 बुजुर्ग प्रेमियों ने दिया अंजाम – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव में चार बुजुर्ग प्रेमियों के साथ मिलकर 30 साल की विधवा के पांचवें प्रेमी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ईंट से कुचल कर पानी टंकी में फेंक दिया।

    मृतक बलवापर गांव निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा बताया जाता है। इस मामले में मृतक के बेटे मिट्ठू कुमार ने 21 अक्टूबर को हत्या का मामला दर्ज कराया था।

    सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने प्रेस वार्ता कर इस ब्लाइंड केस का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में महिला सहित पांच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    पूछताछ के क्रम में सबों ने स्वीकार किया कि 19 अक्टूबर को पांचों ने 75 साल के तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर धोखे से बुलाया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईंट से भी कूचा और लाश को पानी की टंकी में डालकर भाग निकले।

    डीएसपी ने बताया कि पांच बुजुर्गों का 30 वर्षीया विधवा से अवैध संबंध था। वो चाय की दुकान चलाती थी। पांचों उसकी दुकान पर चाय पीने जाते थे। इसी दौरान सभी को उससे प्यार हो गया।

    तृपित शर्मा ने भी सभी की तरह महिला को प्रपोज किया था। ये बात बाकी चारों को नागवार गुजरी। महिला के साथ मिलकर सभी ने उनको मारने का प्लान बनाया। महिला ने चारों के साथ मिलकर तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर बुलाया।

    इसके बाद मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई। शव को नवनिर्मित सामुदायिक भवन के शौचालय की टंकी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद किया है।

    पुलिस की छानबीन में धीरे-धीरे इस हत्याकांड पर से पर्दा उठने लगा और शक की सूई उसी चाय बेचने वाली महिला की ओर घूमने लगी। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला टूट गई और इस हत्याकांड का राज खुल गया।

    पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन विधवा ने अन्य चारों बुजुर्ग आशिकों को अपने घर पर बुलाया था।चारों बुजुर्ग आशिकों ने प्लानिंग के मुताबिक तृपित शर्मा को पीट-पीटकर हत्या दी और साक्ष्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य से शव को पालिटेक्निक कालेज के समीप बने मकान के पानी के टंकी में डाल दिया।

    सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में 30 वर्षीय महिला, बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी 75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह शामिल हैं।

     

     

  • चर्चित सरमेरा गैंगरेप के तीनों कुकर्मियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला न्यायालय बिहार शरीफ  के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम सह पास्को स्पेशल न्यायाधीश संतोष कुमार गुप्ता ने 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के दोषी करार तीन आरोपी अरविंद कुमार उर्फ बिट्‌टू, दहन यादव और बबलू कुमार को आईपीसी की धारा 376 (डी) के तहत मौत होने तक सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।

    तीनों दोषी जबतक जीवित रहेंगे तब तक जेल में ही रहना होगा। प्रत्येक पर 20-20 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है। भुगतान नहीं करने पर प्रत्येक को छह-छह माह की साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। सभी आरोपी सरमेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    इसके साथ ही एससी-एसटी (अमेंडमेंट) एक्ट 2018 की धाराओं के तहत अभियुक्त दहन यादव और बबलू कुमार को तीन-तीन वर्ष का कठोर कारावास के साथ ही 10-10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी गयी है। अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर दोनों को तीन-तीन माह का साधारण कारावास भुगतना होगा।

    न्यायालय ने पीड़िता को बिहार पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत 5 लाख रुपये मुआवजा के भुगतान का भी आदेश दिया है। पूर्व में अंतरिम राहत के रूप में पीड़िता को 1 लाख रुपये की राशि दी गयी थी।

    अभियोजन की ओर से पास्को स्पेशल पीपी सुशील कुमार ने 9 गवाहों की गवाही कराते हुए इस जघन्य अपराध को लेकर तीनों आरोपियों के लिए अधिकतम सजा का अनुरोध किया था।

    पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार 16 जून 18 की शाम 7.30 बजे वह अपनी मौसी के घर जा रही थी। तभी एक आरोपी जो पूर्व से उसकी पहचान का था, उसने मौसी के घर पहुंचा देने के बहाने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और अहियापुर मुसहरी स्थित एक झोपड़ी में ले गया।

    वहां से उसने मोबाइल से फोन कर अपने दोस्तों को भी बुला लिया और सभी ने जबरन उसके साथ रेप किया। इस दौरान मोबाइल से पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींच ली।

     

  • युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, 3 माह पहले रेप केस में गया था जेल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के गढ़ियापर गांव के पास शनिवार के संध्या करीब 7 बजे एक युवक को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

    मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कैला गांव निवासी जयगोविंद साव के पुत्र जगदीश साव के रूप में किया गया है। इघर युवक के हुए हत्या में कई तरह के चर्चा सामने आ रहा है।

    हत्या के पीछे अवैध संबंध बताया जा रहा है। मृतक बलात्कार के मामला में तीन माह से जेल में था, जो एक माह पूर्व ही जेल से छुटकर आया है।

    थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि युवक का लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किया गया है शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई किया जाएगा।

     

     

  • सिलाव के नानंद से लापता युवक का शव अलग-अलग स्थानों पर छह टुकड़ों में मिला – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में 4 दिनों से लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए विकास की प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।

    घटना नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव की है, जहां 4 दिन पूर्व लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ो में बरामद किया गया।

    रविवार की सुवह विकास का धड़ 3 दिन बाद पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह पुल स्थित पंचाने नदी से बरामद किया है, जबकि सर को फतुहा के पुनपुन स्थित गंगा नदी से नाव के सहारे खोजबीन कर बरामद किया गया है।

    इसी प्रकार तीन दिन पूर्व हाथ पैर को नूरसराय के नारी छिलका के पास से बरामद किया था। बता दें कि विकास की प्रेमिका नूरसराय के बाराखुर्द निवासी ज्योति व उसके पति रंजन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस को धड़ हाथ लगी।

    इधर खबरों के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के लिए विधि विज्ञान के विशेषज्ञों से भी जांच कराई गई। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जो सबूत मिले थे उसी को आधार बनाकर एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

    पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह कई वर्षों से युवती विकास के संपर्क में थी। युवती ने अपने घर में विकास को बुलाकर उसकी हत्या की कर दी।

     

  • नगरनौसा के सकरोढ़ा गांव में जमीन विवाद में दोनाली बंदुक से फायरिंग करते वीडियो वायरल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण  (मुन्ना पासवान)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरोढा गांव में जमीनी विवाद में एक युवक के द्वारा दोनाली बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है। फायरिंग के बाद मारपीट की भी घटना हुई। यह वीडियो 16 नवंबर का है।

    बताया जाता है कि रघुवंश प्रसाद अपना जमीन  गोवर्धन जमादार की पत्नी चनवा देवी के पास बेच दिया। जब चनवा देवी अपने परिवार के साथ धान की कटनी कर रही थी। उसी दौरान गांव के रघुवंश प्रसाद एवं इनके पुत्र ने खेत को कब्जा करने को लेकर पर चढ़ाई कर दी और रघुवंश प्रसाद ने कहा की यह जमीन मेरे पत्नी के नाम पर है। यह जमीन छोड़ दो।

    उसके बाद दहशत फैलाने को उद्देश्य से रघुवंश प्रसाद के पुत्र अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। फायरिंग के दौरान चनवा देवी व इनके परिजन जुट गए और फायरिंग कर रहे अशोक उर्फ मंटू से दो नाली बंदूक छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    वहीं पुलिस ने मौके से अशोक और उसके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद ही फायरिंग करने वाले लोगों को छोड़ देने का आरोप चनवा देवी एवं उनके परिजन पुलिस पर लगा रहे हैं।

    इस मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विवाद में के दौरान लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की गई थी। जिसे रिकवर लाइसेंस धारी को दे दिया गया। जानमाल की रक्षा के लिए हथियार दिया जाता है।

     

  • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।

    सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।

    वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।

    इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।

    डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

    क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।

    कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।

    छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

     

  • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।

    सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।

    वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।

    इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।

    डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

    क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।

    कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।

    छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

     

    • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले

    The post बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए appeared first on Nalanda Darpan.