Category: अपराध

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग
    • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल appeared first on Nalanda Darpan.

  • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना परिसर से सटे एक श्रृंगार दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना देने गए पीड़ित दुकानदार के साथ थानेदार ने गाली-गलौज की और भगा दिया। इस आशय की शिकायत पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक से की है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

    thaanedaar ne choree kee soochana dene gae peedit ko gaalee galauj kar bhagaaya deejeepee se kee shikaayat 2

    इसलामपुर थाना के पीछे अवस्थित न्यू लक्ष्मी सृंगार स्टोर के मालिक विश्वनाथ गोस्वामी ने पुलिस महानिदेशक को लिखा है कि उसके दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का केवाड़ी तोड़ कर काउन्टर में रखे पचास हजार नगद चोरी कर लिया है। जब इसकी सूचना देने इसलामपुर थाना गए तो थानाध्यक्ष ने गाली गलौज देकर भगा दिया।

    इसी तरह किराना दुकानदार सोनू केशरी प्रदीप कुमार कपड़ा दुकानदार के यहां से लाखों रुपए और 2 लाख के सामान एवं कपड़ा की चोरी हो गई है। जिससे इसलामपुर के दुकानदारों में भय और दहशत का माहौल कायम है।

     

  • नगरनौसा थाना पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड आरोपित को चंडी के पहाड़पुर से दबोचा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि लूट गिरोह के मास्टर माइंड पुटुश कुमार को चन्डी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से गिरफ्तार किया है।

    बताया जाता है कि आरोपित बीते 28 अक्टूबर को घटित नगरनौसा थाना में दर्ज छिनतई  लूट कांड संख्या 54/22 में मुख्य वांछित था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह, पुअनि राजु रंजन, एएसआई गणेश राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर उसके घर से धर दबोचा गया।

    साथ ही घर पर लगी चोरी की बजाज प्लसर  वाहन, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 सीबी 6479 है, उसे भी बरामद किया गया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

     

  • तेल्हाड़ा में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर किया हमला – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में एक जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    खबरों के मुताबिक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

    सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई।

    गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था।

    हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है।

    उन्होंने बताया कि सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह काफी दुखद घटना है।

    इस दौरान सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

  • नूरसरायः पपरनौसा में दीपावली की रात 2 महिला समेत 3 को मारी गोली, मारपीट में 2 जख्मी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नूरसराय (नालंदा दर्पण)। बीती सोमवार की रात नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद को लेकर महिला समेत तीन लोगों को गोली मार दी गई।

    वहीं फायरिंग के बाद हुई मारपीट की घटना में दो और लोग जख्मी हो गए। सोमवार की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद में यह घटना हुई है।

    फायरिंग में जिन तीन लोगों को गोली लगी है, उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि गोली लगने से तीनों सिर्फ घायल हुए हैं, किसी की मौत नहीं हुई है।

    खबरों के मुताबिक पपरनौसा गांव में चिमनी भट्टा के पैसे को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी दौरान एक पक्ष से बीच-बचाव करने गए कमलेश मांझी और लाक्षो देवी पर गोली चला दी गई। जिससे दूसरे पक्ष की ओर से भी एक महिला नीलू देवी को गोली लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद हुई मारपीट में दो लोग अंकित कुमार और सचिन कुमार जख्मी हुए हैं।

    गंभीर हालत में एक शख्स पटना रेफरः गोली लगने के बाद घायल कमलेश मांझी और इसी पक्ष की एक महिला को लोग लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। यहां कमलेश मांझी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य महिला का पावापुरी विम्स में इलाज चल रहा है।

    परिजनों ने बताया कि गोली चलाने वाला गांव का ही मुन्ना सिंह का पुत्र है जो पांच की संख्या में आए थे। वहीं मारपीट की इस घटना में घायल कमलेश मांझी ने कहा कि लक्ष्मी प्रतिमा बैठाने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है।

  • ग्रामीणों ने चंडी के रामघाट बाजार में लॉकेट छिनते एक छिछोरा को रंगे हाथ दबोचा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    चंडी (नालंदा दर्पण)। अभी-अभी नालंदा जिले के चंडी थानान्तर्गत रामघाट बाजार से एक बड़ी खबर आ रही है। ग्रामीणों ने वहाँ बीच बाजार छिछोरे को रंगे हाथ दबोचा है। जोकि अपना घर चंडी बता रहा है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पकड़ा गया युवक एक बालिका से सोने की लॉकेट छिनकर भागने की कोशिश कर रहा था कि लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक अपना घर चंडी बता रहा है। फिलहाल इस घटना की जानकारी चंडी थाना पुलिस को दे दी गई है। समाचार प्रेषण तक पुलिस अभी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी है।

  • मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा… जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में एक बार फिर मरीज की मौत पर हंगामा हुआ है। मरीज के परिवारवालों ने हंगामा किया । जिसकी वजह से डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर चले गए .. जिससे अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा ..

    क्या है पूरा मामला
    मामला पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल का है। जहां मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया । हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वहां से चले गए। मरीज के परिवारवालों ने मेडिकल कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया।

    किस मरीज की मौत
    दरअसल, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में 12 साल का गोल्डन कुमार भर्ती था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। गोल्डन कुमार पावापुरी ओपी के सांयडीह गांव के रहने वाले चिंटू कुमार का बेटा था ।

    इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    परिजनों का क्या है आरोप
    मरीज के दादा ज्ञान बहादुर प्रसाद ने अपने पोते की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम उनका पोता साइकिल से गिर गया था। जिससे उसकी कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे लोग इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल में भर्ती कराया। देर रात बच्चे की हालत बिगड़ने लगी थी।

    लापरवाही का आरोप
    उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उनके पोते की तबीयत बिगड़ने लगी.. इस बात की जानकारी नर्स और दूसरे स्टाफ को दी गई.. इसके बावजूद किसी ने उस बच्चे की सुध नहीं ली और उल्टे डांट फटकार कर परिजनों को वहां भगा दिया। जिसकी बाद आज बच्चे की मौत हो गई ।

    ठप्प हो गई ओपीडी सेवा
    मरीज के परिजनों का कहना है कि रात कोई भी सीनियर डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। उनका कहना है कि अगर सीनियर डॉक्टर ने सुध ली होती तो उसकी जान बच जाती.. मरीज की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और अधीक्षक के चेंबर में घुसकर कहासुनी करने लगे।

    रणक्षेत्र में बदल गया अस्पताल
    मेडिकल सुपरीडेंटट के साथ बदसलूकी की बात जैसे ही जूनियर डॉक्टरों को मिली.. वे लोग उग्र हो गए.. वे लोग भी मरीज के परिजनों से उलझ गए .. इस दौरान आक्रोशित डॉक्टर ने जिस कार में बच्चे का शव रखा था, उसके शीशे तोड़ डाले। इसके बाद परिजन वहां से भाग खड़े हुए।

    मेडिकल सुपरिडेंटेड की सफाई
    करीब 3 घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रही। इसके कारण अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस मामले में अधीक्षक का कहना है कि दोषी परिजनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सीनियर डॉक्टर के नहीं रहने की बात बेबुनियाद बताया ।

  • बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा के बिहारशरीफ से आ रही है । जहां सड़क हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला है । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के कटरा नदी मोड़ के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे बाइक लगाकर उसपर बैठा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा दिया । आनन-फानन में घायल कपड़ा कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़िए-लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक कपड़ा व्यवसायी की पहचान 29 साल के पप्पू के रुप में हुई है । वो बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर के रहने वाले मोहम्मद क्यूम का बेटा था। वो किसी से मिलने के लिए उधर गया था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई ।

    इसे भी पढ़िए-नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
    हादसे के बाद नालंदा पुलिस की गश्ती टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है । साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ था । उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

    घर में मचा कोहराम
    मोहम्मद क्यूम के 29 साल के बेटे पप्पू की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पप्पू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है । घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है

  • बिहार शरीफ में लुटेरों ने एक शख्स को मारी गोली… आधी रात को मेन गेट का ताला काट रहे थे बदमाश

    बिहारशरीफ में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है.. जगह-जगह खूबसूरत पंडाल लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग पंडालों के चक्कर भी लगा रहे हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर हर साल की तरह नालंदा पुलिस इस बार भी अलर्ट मोड में रहने का दावा कर रही है । नालंदा पुलिस रातभर पेट्रोलिंग करने का दम भरती है । लेकिन ये खबर पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है ।

    बदमाशों ने मारी गोली
    बिहारशरीफ में बीती रात लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए । उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    किसे मारी गोली
    मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र का है। जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। राजू पांडे यहां नाइट गार्ड का काम करते हैं । वे रात में बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में ही सोते हैं । वे मुरारपुर के रहने वाले हैं ।

    बीती रात को क्या हुआ
    दरअसल, आधी रात को बाइक सवार कुछ लुटेरे बोकारो ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पहुंचे। जहां वे मेन गेट का ताला काटते हैं । फिर बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर के अंदर घुस जाते हैं । लुटेरे इधर उधर से सामान उठाने लगते हैं । खटपट की आवाज हुई तो बुजुर्ग की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

    बदमाशों ने मारी गोली
    गार्ड राजू पांडे ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया । वैसे ही बदमाशों ने गोली चला दी,जो गार्ड राजू पांडे के बाएं हाथ में जा लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया

    CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
    वहीं, लहेरी थाना पुलिस अब इलाके के CCTV फुटेज को खंगाल रही है । लहेरी थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    Previous article सरकारी कर्मचारियों पर CM नीतीश सख्त.. जारी किया बड़ा आदेश