Category: अपराध

  • नालंदा में दिनदहाड़े गोली मारकर लूट.. बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

    नालंदा में अपराध की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहीं हत्या हो रही है तो कहीं लूट की वारदात. ऐसा लग रहा है कि नालंदा पुलिस ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है ।

    क्या है मामला
    ताजा वाक्या नालंदा जिला के इस्लामपुर की है। बताया जा रहा है कि CSP संचालक गुड्डू कुमार इस्लामपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से पैसा लेकर अपने सीएसपी सेंटर मदारगंज जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने हरसिंगरा मोड़ के पास सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल रुकवा दिया और लूटपाट करने लगा। विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी।

    3 लाख की लूट
    CSP संचालक को गोली मारकर 3 लाख रुपए लुटकर बदमाश फरार हो गए। गोली सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार के जांघ में लगी है । उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित सीएसपी संचालक खुदागंज थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का रहने वाला है ।

    5 दिन में दूसरी वारदात
    पांच दिन के भीतर सीएसपी संचालक से लूट की नालंदा में ये दूसरी घटना है । इससे पहले 7 सितंबर को इस्लामपुर के चौरमा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर सीएसपी संचालिका से 2 लाख 53 हजार रुपए नकद छीन लिए थे। साथ में लैपटॉप,मोबाइल और क्रेडिट कार्ड की लूट ली थी। विरोध करने पर सीएसपी संचालिका और उसके पति के साथ मारपीट भी गई थी। पीड़ित संचालिका सुरुचि कुमारी टई गांव की रहने वाली है और वो अपने पत्ति विक्की कुमार के साथ स्कूटी से मैरा खुर्द गांव स्थित एसबीआई की सीएसपी सेंटर जा रही थी।

    पुलिस गश्ती पर सवाल
    हफ्ते भर के भीतर दो वारदात से सीएसपी संचालकों में डर है। साथ ही स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं । हालांकि हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी ते मुताबिक जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात के पीछे पहुंचाया जाएगा।

    Previous article बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए







  • बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए

    बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए | Nalanda Live



  • दर्दनाक हादसा, ऑटो पर पलटा बालू से लदा ट्रक.. 5 की मौत, कई घायल

    कहा जाता है ना कि मौत को आना होता है तो किसी बहाने से आ जाती है। जन्मदिन का मौका हो और पूरा परिवार
    जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर जा रहा हो और रास्ते में मौत आ जाए तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिसमें
    5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

    कैसे हुआ हादसा
    बताया जा रहा है कि सुजीत नाम के एक बच्चे का जन्मदिन था। सारा परिवार शिवचर्चा कराने के लिए ऑटो से देवी मंदिर जा रहा था। सारे लोग मंदिर के पास पहुंच गए थे। ऑटो वाले ने बोला अभी बैठे रहो पहले ऑटो को मोड़ लेते हैं। तब तक पीछे से एक तेज रफ्तार बालू से लदा ट्रक आ रहा था। इस बीच बाइक सवार बीच में आ गया। जिसे बचाने के चक्कर बालू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। फिर क्या था चीख पुकार मच गई

    कहां हुआ हादसा
    हादसा मोतिहारी जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके NH 28 पर बैरिया में देवी मंदिर के पास हुआ है । मृतकों में आठ साल का बच्चा भी शामिल है । जिसका जन्मदिन था । इसके अलावा तीन चार महिलाएं हेमंती देवी (50), किरण देवी (37), रेखा देवी (50) और उमा देवी (52) शामिल हैं।

    क्रेन की मदद से निकाला
    हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग की मदद से राहत बचाव में जुट गई। ट्रक के नीचे फंसे ऑटो में से लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ऑटो से ट्रक को हटाया गया।

    अस्पताल में भर्ती कराया
    सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर है उनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन महिला और एक युवक के अलावा ऑटो का ड्राइवर भी शामिल है

     

  • चिक्सौरा और मानपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। एक ओर जहां नालंदा में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीण इलाकों में गोलियों की बौछार में दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना दो अलग अलग थाना क्षेत्रों की बतायी जाती है।

    पहली घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में घटी जहां बच्चों के खेल खेल में बड़े आपस में भिड़ गए और तानाकशी में मिस्टर मुस्ताक ने पिस्टल से उसी गांव निवासी मंती देवी को सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई।

    दूसरी घटना मानपुर थाना क्षेत्र के रामजीचक गांव में जमीन विवाद को लेकर भतिजा ने अपने ही चाचा को गोलीमार हत्या कर दी।

    मानपुर थानाध्यक्ष ने इस संबंध में बताया कि रामजी चक निवासी ब्रह्मदेव कुमावत का जमीन विवाद अपने भतीजे मुन्ना से चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह खेत की निराई करने आते थे।

    वहीं भतीजे ने गाली गलौज करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर दोनों थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

    इस संबंध में हत्या की एक प्राथमिकी दो अलग अलग थानों में दर्ज कराई गई है। नालंदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • चोरों ने चंडी में एक बंद घर से पांच लाख की संपत्ति उड़ाए

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के सालेपुर के पास माणिकपुर गांव में एक बंद घर में बुधवार की रात्रि चोरों ने घुसकर लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ली। चोरी की रात्रि घर वाले सपरिवार बाहर रिश्तेदार के घर चले गए थे।

    Thieves blew up property worth five lakhs from a locked house in Chandi 1चंडी थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव के सुजीत कुमार ने चंडी थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार को सपरिवार बाहर गये हुए थे। जब गुरूवार शाम को वापस घर लौटें तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है।

    अंदर जाकर देखा तो‌ स्तब्ध रह गए। ट्रंक का ताला टूटा हुआ है, गोदरेज टूटा पड़ा हुआ है और कुछ समान बिखरा पड़ा है।

    चोरों ने गोदरेज में रखे जेवर और कीमती कपड़े सहित अन्य समान पर हाथ साफ कर दिया। सुजीत कुमार के अनुसार चोरों ने लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली है।

    गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुस गये थे। चोरों में किसी एक का गमछा घर में ही छूट गया है। गांव में अचानक हुई चोरी से गांव वालों की नींद हराम हो गई है।

  • नालंदा में मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र आपस में भिड़े.. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

    नालंदा में मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र आपस में भिड़ गए। हालात ये हो गई कि पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे । लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हुआ। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।

    नकल से रोकने पर बवाल
    पावापुरी मेडिकल कॉलेज के MBBS के छात्रों की परीक्षा चल रही है । MBBS के छात्रों का सेंटर चंडी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में था । बताया जा रहा है कि जब मेडिकल के छात्रों को नकल करने से रोका गया तो वे वीक्षक से ही भीड़ गए।

    शिक्षक के बचाव में उतरे छात्र
    जैसे ही इस बात की सूचना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को मिली कि उनके शिक्षकों के साथ मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बदतमीजी की है। मामले ने तूल पकड़ लिया। मौके पर काफी संख्या में कॉलेज कैम्पस में इंजीनियरिंग छात्र जुट गए।

    हो गई भिड़ंत
    जैसे ही मेडिकल के छात्रों की परीक्षा समाप्त हुई। वैसे ही मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र दोनों आपस मे भीड़ गए। जिससे चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से हाथापाई और गाली गलौच शुरू हो गई । देखते देखते कॉलेज कैम्पस में भगदड़ मच गई।

    आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
    हंगामा की सूचना मिलते ही चंडी के प्रखंड पदाधिकारी और थानाध्यक्ष अभय कुमार पुलिस दलबल के साथ कॉलेज कैंपस पहुंचे। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे । बीडीओ के द्वारा बार बार माइकिंग कर मेडिकल छात्रों को कैंपस खाली करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा था। लेकिन छात्र कैम्पस में ही अड़े रहे।

    पुलिस की तैनाती के बाद हटे
    इसके बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। तब जाकर मेडिकल के छात्रों ने कैम्पस को खाली किया। हालांकि अब माहौल को शांत बताया जा रहा है ।

  • सीएसपी संचालिका से देशी कट्टा दिखा कर 2.53 लाख नगद की दिनदहाड़े लूट

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के चौरमा के पास बदमाशो ने वुधवार को दिनदहाड़े सीएसपी से नगद व आदि समान लूट लिया।

    चरनटई गांव की पीड़ित सीएसपी संचालिका सुरुची कुमारी ने वताया कि घर से स्कूटी पर सवार होकर पति विक्की कुमार के साथ मैदा खुर्द गांव स्थित  सीएसपी सेंटर जाने के लिए निकले थे कि रास्ते मे चौरमा शिरीस तर पहुचते ही दो वाईक पर सबार आधा दर्जन वदमाश पहुंचा और गाड़ी रोकवाया। जिसमे चार वदमाश हाथ मे देशी कट्टा लिए हुए था। स्कूटी को गिरा दिया।

    स्कूटी की डिक्की से कुछ नहीं मिलने पर देशी कट्टा दिखाते हुए पति पत्नी के साथ नोकझोंक करने लगा। जिसके दौरान पति पत्नी चोटिल हो गये है और जान मारने की धमकी देते एक चक्र गोलियां चलाया। और एक लौपटॉप तथा वैग और एक मोवाईल छीनकर वदमाश चलता वना। वैग मे 2 लाख 53 हजार रुपया नगद था।

    एक दिन पहले एसवीआबी वैंक शाखा इसलामपुर से 2 लाख 36 हजार निकासी की थी। और 17 हजार रुपया घर का था।

    उन्होंने वताया कि इसकी सुचना खुदागंज थाना को दिया है। थानाध्यक्ष श्री मंत कुमार सुमन ने वताया कि मामले की छान बीन की जा रही है।

     

     

  • नालंदा में एक साथ मिली दो सगी बहनों की लाश.. रानी और लवली का शव मिलने से हड़कंप

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर नालंदा से आ रही है । जहां दो सगी बहनों की लाश एक साथ मिली है । दोनों बहनों की लाश मिलने की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के लोगों में फैल गई । एक साथ दो-दो बेटियों की लाश मिलने से गांव में मातम पसरा हुआ है ।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के नगरनौसा थाना इलाके की है । जहां के मोइमपुर में दो बहनों की एक साथ लाश मिली है। दोनों मृतक बहनों की पहचान 14 साल की रानी कुमारी और 12 साल की लवली कुमारी के तौर पर हुई है। दोनों का शव गांव के पास स्थित पंचखुरवा खंधा में मिला है ।

    इसे भी पढ़िए-खाकी हुई दागदार, कॉलगर्ल को नहीं मिला पैसा तो SP साहब का मोबाइल ही ले लिया.. जानिए पूरा मामला

    गांव में मातम पसरा
    रानी और लवली की लाश मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है । दोनों लड़की के पिता का नाम रामसुचित यादव है। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत की खबर वहां से गुजरने वाले राहगीरों से मिली है । जब दोनों की लाश पंचखुरवा खंधा में स्थित पईन में दोनों का उपलाया हुआ शव देखा।मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।

    इसे भी पढ़िए-नालंदा में कई थानेदारों पर गिरी हाईकोर्ट की गाज.. SP ने किया सस्पेंड

    दोनों की मौत.. हत्या या हादसा ?
    दोनों लड़कियों की मौत को हादसा बताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि कर्मा पूजा के लिए दोनों बहनें झाड़ और मिट्टी लाने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ होगा। कहा जा रहा है कि पईन के किनारे झाड़ था। झाड़ निकालते वक्त दोनों गहरे पानी में गिर गई और दोनों की मौत हो गई । इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस भी प्रथम दृष्टया पईन में डूबने से मौत को ही कारण बता रही है ।

  • गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चंडी का बेलधन्ना, एक की मौत, चार जख्मी

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव में पटवन की विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी हो गरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में एक प्राथमिकी चंडी थाना में दर्ज की गई है।

    चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि दिये आवेदन में बताया गया है कि वालों राय खेत की सिंचाई के लिए पैन में पानी जमा किया था। दुसरे पक्ष के रामभजन राय आकर मोटर लगाकर अपनी खेत का सिंचाई करने लगा।

    इस बात का विरोध पहले पक्ष के लालोराय ने किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी होने लगी उसके बाद गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट होने लगी। वहीं रामभजन की ओर राजेश ने हथियार निकालकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिससे लालों राय के भाई महेंद्र यादव को गोली लग गयी। फलत: घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी मिलते पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

    इस घटना की सूचना पाकर चंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • भाई की नौकरी ने ली बहन की जान, पति ने तीज के दिन गला दबाकर मार डाला

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ अंतर्गत बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका अशोक यादव की (32) वर्षीया पत्नी सोनी कुमारी है।

    सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मृतका के मायके वाले ने बताया कि 2008 में सोनी कुमारी की शादी अशोक यादव से की गई थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन महज कुछ सालों में ही दहेज के तौर पर 10 लाख की मांग किया जाने लगा।

    दरअसल मृतका के भाई की नौकरी लग गई थी, जिसके बाद विवाहिता को उसका पति और ससुराल परिवार पैसे की खातिर टॉर्चर करने लगा। अक्सर ससुराली परिवार विवाहिता पर मायके से रुपए लाने की बात कह मारपीट किया करता था।

    इसके पहले भी उसी घर में घर की छोटी बहू की निर्मम हत्या कर ससुराली परिवार ने शव को रेलवे ट्रैक के पास फेक दिया था। ससुराल वालों ने पहले तो विवाहिता के साथ मारपीट किया इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।

    आसपास के लोगों ने मायके वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं मौके से पति को हिरासत में ले लिया।